Patna BN College bomb blast student Deepak arrest from Gayaji पटना बीएन कॉलेज बमकांड में छात्र दीपक गयाजी से गिरफ्तार, हॉस्टल से जहानाबाद के दो लड़के भी पकड़े, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna BN College bomb blast student Deepak arrest from Gayaji

पटना बीएन कॉलेज बमकांड में छात्र दीपक गयाजी से गिरफ्तार, हॉस्टल से जहानाबाद के दो लड़के भी पकड़े

पटना के बीएन कॉलज में बमबाजी के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गयाजी के सांडा से गिरफ्तार किया गया है। बम विस्फोट में घायल होने से एक छात्र की मौत हो गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
पटना बीएन कॉलेज बमकांड में छात्र दीपक गयाजी से गिरफ्तार, हॉस्टल से जहानाबाद के दो लड़के भी पकड़े

पटना के बिहार नेशनल कॉलेज (बीएन कॉलेज) बमकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बमबाजी का मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गयाजी के सांडा से शनिवार सुबह पकड़ा गया। वह कॉमर्स कॉलेज का छात्र है। मारपीट के वायरल वीडियो में भी वह नजर आ रहा था। इसके अलावा शुक्रवार देर रात छापेमारी के दौरान बीएन कॉलेज हॉस्टल से दो अन्य पूर्ववर्ती छात्रों को भी पकड़ा गया। दोनों लड़के जहानाबाद के रहने वाले हैं और उनका नाम चंदन एवं मधु है।

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में बीते मंगलवार दोपहर को छात्रों के विवाद में बमबाजी कर दी गई थी। कॉलेज में जब परीक्षा चल रही थी, तभी धमाके से अफरातफरी मच गई। बमबाजी में सुजीत कुमार नाम के एक छात्र के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुजीत रोहतास जिले का रहने वाला था और बीएन कॉलेज में हिस्ट्री का छात्र था।