Empowering Girls through Cleanliness Awareness Meena Manch Program in Bijpur मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsEmpowering Girls through Cleanliness Awareness Meena Manch Program in Bijpur

मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक

Sonbhadra News - बीजपुर के कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के विकास और सशक्तिकरण के साथ-साथ स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं को विकास और सशक्तिकरण के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया। स्वच्छता को भी महत्व दिया गया। इस मंच के तहत विद्यालयों में स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाए गये, जिनमें छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के महत्व, बीमारियों से बचाव और स्वच्छ वातावरण के बारे में जानकारी दी गई। सहायक अध्यापिका संध्या सिंह ने बताया कि स्वच्छता के बारे में मीना मंच की बैठकों में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया जाता है। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उसे अपनाने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

मीना मंच द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। जैसे कि साफ-सफाई अभियान, वाद-विवाद, नाटक आदि। इस दौरान छात्र छात्रा माण्डवी कुमारी, रोशनी कुमारी, मिस्का कुमारी, प्रिया पांडेय, कौशल्या कुमारी, गुँजन, अर्चना आदि ने चार्ट पेपर पर पेन्टिंग बनाया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय, अध्यापक किरन पाल, शालिनी जायसवाल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।