New Home Entrances for 3533 Beneficiaries Under Abua Housing Scheme in Ranchi रांची जिले के 3533 लाभुकों ने अबुआ आवास में किया प्रवेश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Home Entrances for 3533 Beneficiaries Under Abua Housing Scheme in Ranchi

रांची जिले के 3533 लाभुकों ने अबुआ आवास में किया प्रवेश

रांची में अबुआ आवास योजना के तहत 3533 लाभुकों को शनिवार को नए घरों में गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में लाभुकों ने अपने अनुभव साझा किए। डीसी ने अन्य लाभुकों को आवास निर्माण के लिए जल्द कदम उठाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
रांची जिले के 3533 लाभुकों ने अबुआ आवास में किया प्रवेश

रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ आवास योजना के सभी प्रखंड के लाभुकों को शनिवार को गृह प्रवेश कराया गया। जिले के 3533 लोगों को नया घर मिला। नगड़ी के साहेर पंचायत में हुए कार्यक्रम में लाभुकों ने डीसी के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। वहीं, डीसी ने कहा कि अन्य लाभुक जिन्हें किस्त का भुगतान किया गया है वे जल्द अपना आवास निर्माण कराएं। रांची जिले में अबुआ आवास योजना अंतर्गत 13065 लाभुकों को पहली, 11724 लाभुकों को दूसरी एवं 8468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है। इन प्रखंडों में आवास में प्रवेश अनगड़ा प्रखंड में 272, बेड़ो में 171, बुंडू में 94, बुढ़मू में 149, चान्हो में 290, इटकी में 150, कांके में 355, खलारी में 203, लापुंग में 124, मांडर में 288, नगड़ी में 161, नामकुम में 369, ओरमांझी में 165, राहे में 99, रातू में 152, सिल्ली में 219, सोनाहातू में 101 और तमाड़ प्रखंड में 171 लाभुकों ने अबुआ आवास में प्रवेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।