नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रहा जारी
हरिद्वार में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार के हंगामे के बावजूद जारी रहा। शनिवार को परशुराम चौक से चंद्राचार्य चौक तक कार्रवाई की गई, जिसमें तीन व्यक्तियों का चालान किया गया और आठ हजार से...

हरिद्वार, संवाददाता। शुक्रवार के हंगामे के बाद भी नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। शनिवार को परशुराम चौक से चंद्राचार्य चौक तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इसमें नगर निगम ने अतिक्रमण करने वाले तीन व्यक्तियों का चालान कर आठ हजार से अधिक की धनराशि वसूली साथ ही सामान भी जब्त करते हुए नाले से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। नगर आयुक्त नंदन कुमार की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है। साथ ही अतिक्रमण हो हटाने की कार्यवाही भी लगातार करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही भी जारी है।
शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। उसके बाद भी शनिवार को नगर निगम की टीम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। अभियान का नेर्तत्व सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, ने किया टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत, आद्वित्य तेश्वर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।