Women Accuse Complainant of False Claims During Grievance Redressal Day शिकायत को लेकर डीएम के सामने भिड़ गए दो पक्ष, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsWomen Accuse Complainant of False Claims During Grievance Redressal Day

शिकायत को लेकर डीएम के सामने भिड़ गए दो पक्ष

Fatehpur News - -महिलाओं के समूह ने एक पुरूष फरियादी को दबोच लिया -महिलाओं के समूह ने एक पुरूष फरियादी को दबोच लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
शिकायत को लेकर डीएम के सामने भिड़ गए दो पक्ष

खागा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिला फरियादियों के समूह ने अपने ही गांव के एक शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत करने के आरोप में दबोच लिया। शोरगुल सुन पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने दोनों पक्षों को तुरन्त तहसील सभागार से बाहर कर दिया। यहां कुल 250 शिकायतें आईं, जिनमें 12 का तुरन्त समाधान हुआ। गुल्हरियनपर मजरे कूरा निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रभूषण ने गांव में तालाबी एवं खलिहानी भूमि पर कब्जा की शिकायत की थी। शनिवार को भी वह इसी की शिकायत लेकर आया था। तभी गांव की महिलाएं अपना पक्ष सामने रखने आई थीं कि शिकायतकर्ता झूठी शिकायत कर रहा है।

सुनीता, विमला, गीता, अनीता देवी, संतोषी, कलावती व प्रेमा आदि ने दावा किया कि हम लोगों के मकान दशकों पुराने हैं। महिलाओं ने सुरेन्द्र को शिकायत वाली लाइन में देखा तो बाहर खींच लिया और हंगामा करने लगीं। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि दो पक्षों में कहासुनी देखकर माहौल शांत कराया गया। डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। यहां एसडीएम अभिनीत कुमार,डीडीओ, पीडी, तहसीलदार इवेन्द्र कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।