Empowering Girls and Promoting Yoga Subharti University Hosts Mission Shakti Event and District Yoga Championship सुभारती विवि, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEmpowering Girls and Promoting Yoga Subharti University Hosts Mission Shakti Event and District Yoga Championship

सुभारती विवि

Meerut News - मेरठ में सुभारती विवि के लिबरल आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज विभाग में 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा और बालिकाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, शारीरिक शिक्षा विभाग और जिला मेरठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
सुभारती विवि

मेरठ। शिक्षा वह सशक्त साधन है जिससे समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं। प्रगतिशील राष्ट्र वह है जहां हर बालिका को सीखने, बढ़ने और नेतृत्व करने के समान अवसर प्राप्त हों। सुभारती विवि के लिबरल आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज विभाग में मिशन शक्ति बालिका के सम्मान में यह बातें डीन डॉ.सुधीर त्यागी ने कही। प्रतिकुलपति कर्नल देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाना समावेशी और मजबूत समाज के निर्माण की दिशा में विशेष कदम है। एचओडी डॉ.मनोज त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि समाज में वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब लड़कियों और लड़के दोनों को समान अवसर दिए जाएं।

कैनात खान, नारायणी अग्रवाल, वंशिका चौधरी, नबीहा, आलिया, समृद्धि, अनुष्का, अनामिका और टेंडई ने माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीकात्मक प्रस्तुति दी। डॉ.अमृता चौधरी, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.अनोज राज, डॉ.सीमा शर्मा, डॉ.लुभान सिंह, डॉ.रफत खानम, डॉ.आशीष कुमार, डॉ.प्रीति सिंह, डॉ.दुर्वेश कुमार, अतुल कौशिक, गुंजन चौधरी, डॉ.दुर्वेश कुमार, डॉ.किरण एवं डॉ.अजय कुमार मौजूद रहे। योग से तन-मन होते हैं निरोग मेरठ। सुभारती विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं जिला मेरठ योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ प्रो.ललित शर्मा, उमेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, प्रति-कुलपति कर्नल देवेंद्र स्वरूप, डॉ.संदीप कुमार, कपिल त्यागी, रिचा सिंह, अवनीश त्यागी, आशा चौधरी, अभिषेक प्रधान एवं प्रीती बंसल दीप प्रज्ज्वलित ने शुभारंभ किया। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने चैंपियनशिप में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। लेफ्टिनेंट डॉ.संदीप कुमार ने कहा कि योगा चैंपियनशिप का उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देने का है। प्रतियोगिता पारंपरिक योग, कलात्मक एकल, कलात्मक जोड़ी एवं लयबद्ध जोड़ी सहित विभिन्न प्रतियोगिता होंगी। डॉ.प्रवीण कुमार, डॉ.मंजू अधिकारी, डॉ.दीपक राघव, डॉ.अतुल तिवारी, डॉ.अंकित सिंह जादौन, डॉ.निशांत कुमार एवं मोहम्मद सरताज मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।