Khan Sir says Killing 500 or 1000 not enough there are 24 crore terrorists in Pakistan 500 या 1000 मारने से कुछ नहीं होगा, पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी: खान सर, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Khan Sir says Killing 500 or 1000 not enough there are 24 crore terrorists in Pakistan

500 या 1000 मारने से कुछ नहीं होगा, पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी: खान सर

पाकिस्तान पर होने वाली जवाबी कार्रवाई से खान सर असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान को और क्षति पहुंचानी थी। उसका एक भी एयरपोर्ट को सही नहीं रहने देते। इससे वहां की जनता को यह एहसास होता कि जरूर पाकिस्तान ने गलती की है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
500 या 1000 मारने से कुछ नहीं होगा, पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी: खान सर

Khan Sir Video: पहलगाम हमले को लेकर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पटना के मशहूर शिक्षक खान सर का एक बयान वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हम सुधरने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह संभव नहीं है। 500-100 आतंकवादी को मारने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने पाकिस्तान की पूरी आबादी को आतंकवादी कह दिया। खान सर ने कहा कि पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी गलतफहमी है कि हम पाकिस्तान से आतंकवादी को खत्म कर देंगे। एक भी पाकिस्तानी जिंदा है तो वह आतंकवादी ही है। इस गलतफहमी से खुद को निकाल लीजिए कि पाकिस्तान में कोई अच्छा आदमी भी रहता है।'

पाकिस्तान पर होने वाली जवाबी कार्रवाई से खान सर असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान को और क्षति पहुंचानी थी। उसका एक भी एयरपोर्ट को सही नहीं रहने देते। इससे वहां की जनता को यह एहसास होता कि जरूर पाकिस्तान ने गलती की है। उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कुत्ते से की थी पाकिस्तान की तुलना
इससे पहले एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत का पड़ोसी कुत्ते से भी गया गुजरा। कुत्ता फिर भी वफादार होता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं। राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने चीन और पाकिस्तान से भारत के संबंधों को लेकर भी बोला था।

खान सर से उनके एक पुराने वीडियो के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। खान सर ने कहा कि दोनों एक ही जैसे दिखते हैं। कुत्ता फिर भी वफादार है, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। खान सर ने यह भी कहा कि यह कुत्ते की बेइज्जती है, क्योंकि वह एक वफादार जानवर होता है। पाकिस्तान ऐसा देश है जहां मलाला पर इसलिए हमले हुए क्योंकि उसने पढ़ाई करने के लिए कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।