russia biggest air strike on ukraine since war start hit Ukrainian cities with 273 drones यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, रूस ने एक साथ दागे 273 ड्रोन; हर ओर तबाही, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़russia biggest air strike on ukraine since war start hit Ukrainian cities with 273 drones

यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, रूस ने एक साथ दागे 273 ड्रोन; हर ओर तबाही

यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक हुआ है। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूसी सेना ने एक साथ 273 ड्रोन से हमला बोला। इनमें से 88 ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, लेकिन अधिकतर शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे।

Gaurav Kala रॉयटर्स, कीवSun, 18 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, रूस ने एक साथ दागे 273 ड्रोन; हर ओर तबाही

रूस ने यूक्रेन पर अपनी अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन बमबारी की है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला युद्ध की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। हमले के बाद यूक्रेनी शहरों में तबाही के मंजर सामने आए हैं। हमले में कीव क्षेत्र में कम से कम एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस हमले में रूस ने 273 ड्रोन दागे।

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने अधिकतर हमले कीव के केंद्रीय क्षेत्र और देश के पूर्वी हिस्सों ड्निप्रोपेत्रोव्स्क व डोनेस्क क्षेत्रों को निशाना बनाया। इससे पहले फरवरी 2025 में रूस ने 267 ड्रोन हमले किए थे, जो तब का रिकॉर्ड था।

तुर्की में शांति वार्ता विफल

हाल ही में इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच तीन साल बाद हुई शांति वार्ता विफल रही। दोनों पक्षों ने केवल कैदियों के आदान-प्रदान का समझौता किया, लेकिन युद्ध विराम पर कोई सहमति नहीं बन पाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करने का ऐलान किया है।

रविवार की तड़के चली लगातार हमलों में कीव क्षेत्र के ओबुखिव जिले में 28 वर्षीय एक महिला की मौत हुई जबकि एक 4 साल का बच्चा समेत कम से कम तीन लोग घायल हुए। घायल सभी अस्पताल में भर्ती हैं। इस हमले में कई आवासीय इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में बंद करें खूनी खेल, ट्रंप बोले- व्लादिमीर पुतिन से करूंगा बात
ये भी पढ़ें:2 घंटे में ही खत्म हो गई रूस-यूक्रेन शांति वार्ता; युद्धविराम की जगह बढ़ी टेंशन

यूक्रेन का दावा- 88 ड्रोन मार गिराए

यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 88 ड्रोन मार गिराए, जबकि 128 नकली ड्रोन बिना किसी नुकसान पहुंचाए गिर गए। कीव और इसके आसपास के क्षेत्रों में नौ घंटे तक हवाई हमले की चेतावनी जारी रही। यूक्रेन के डिसइन्फॉर्मेशन सेंटर के प्रमुख आंद्रेई कोवालेन्को ने कहा, "रूस ने हमेशा वार्ता के समय धमकाने के लिए युद्ध का सहारा लिया है।"

पिछले दिन भी रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक बस पर हमला हुआ था, जिसमें नौ आम नागरिक मारे गए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे "जानबूझकर हमला" करार देते हुए रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है। रूस ने हालांकि दावा किया था कि उन्होंने एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।