निर्धारित अवधि 10 से 5 बजे तक ही कार्य करेंगे कर्मचारी
कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले कर्मचारी अपने मान सम्मान के साथ खिलवाड़, देर रात्रि तक कार्य लेने, बेवजह परेशान करने जैसी कारवाई का डटकर मुकाबला करेंगे। ये बातें अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने राय ने कहीं। वे कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा बेगूसराय की जिला कार्य समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने 20 मई को डीएम के समक्ष प्रतिरोध कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी देकर सफल बनाने का आह्वान किया। जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि 2 मई 2025 को कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता के क्रम में डीएम ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया।
कर्मियों की समस्याओं का सम्मानजनक निदान नहीं होने की स्थिति में 15 मई को प्रदर्शन किया गया। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में कोई समुचित पहल नहीं की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कर्मी सरकारी परिपत्र के आलोक में निर्धारित अवधि 10 बजे से 5 बजे तक ही कार्य करेंगे। विशेष कार्य के लिए नियमानुसार पत्र निर्गत कर कार्य लिया जाए। इसके लिये देय अल्पाहार एवं निर्धारित राशि का भुगतान किया जाय। साथ ही 20 मई को डीएम के समक्ष लंच आवर में डेमोंसट्रेशन गेट मीटिंग आयोजित कर प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा। 21 से 23 मई तक 3 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध करेंगे। इसके बाद भी समुचित समाधान नहीं होने पर जिला कमेटी की बैठक कर आंदोलनात्मक निर्णय लिया जाएगा। डीएम से अनुरोध किया गया कि अविलंब महासंघ के शिष्टमंडल से वार्ता कर इसका समाधान किया जाए। मौके पर संघ के संयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार, रामानंद सागर, सिकंदर कुमार, पप्पू कुमार, अजय कुमार सिन्हा, रामदास ठाकुर, गोपी पासवान, सविता कुमारी, रेणु कुमारी व अन्य थे। अध्यक्षता शंकर मोची ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।