Four Injured in Serious Bike Collision Near Nayka Road Sasaram बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार जख्मी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFour Injured in Serious Bike Collision Near Nayka Road Sasaram

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार जख्मी

रविवार को सासाराम-चौसा पथ पर नयका रोड के समीप बाइकों की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार जख्मी

पेज तीन करगहर, एक संवाददाता। सासाराम-चौसा पथ पर नयका रोड के समीप रविवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी उदय चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौरसिया बसंतपुर गांव के ही सत्यनारायण पासवान की पुत्री शारदा कुमारी तथा सुदर्शन पासवान की पुत्री उषा कुमारी को बाइक से सासाराम लेकर जा रहे थे।

इस बीच नयका रोड के समीप कोचस निवासी संजय कुमार की बाइक से टक्कर हो गई। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फोटो नंबर - 14 कैप्शन- बाइकों की टक्कर में जख्मी महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।