Severe Road Accident in Narayanpur Young Woman Injured सड़क दुर्घटना में युवती हुई घायल, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSevere Road Accident in Narayanpur Young Woman Injured

सड़क दुर्घटना में युवती हुई घायल

नारायणपुर के भैयाडीह गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने मामा के साथ बाइक पर जा रही थी जब वह गिर गई। परिवार ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 19 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवती हुई घायल

नारायणपुर। नारायणपुर बुधुडीह मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार अपराह्न करीब 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी नारायण मंडल की पुत्री प्रियंका कुमारी (उम्र करीब 18वर्ष) अपने मामा देवघर जिला के मरगोमुंड़ा थाना क्षेत्र के खमरबाद निवासी आनंद कुमार के साथ बाइक में बैठकर अपने मामा घर जा रही थी। इसी दौरान नारायणपुर बुधुडीह मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव के समीप वह बाइक से गिर गई।

जिससे इस सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उनके परिवार वालों ने घायल युवती को घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में ले जाकर भर्ती करवा दिया। जहां ऑन ड्युटी मौजूद चिकित्सक डॉ.केदार महतो ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायल युवती का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज कराने के लिए हायर सेन्टर धनबाद रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।