सड़क दुर्घटना में युवती हुई घायल
नारायणपुर के भैयाडीह गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने मामा के साथ बाइक पर जा रही थी जब वह गिर गई। परिवार ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

नारायणपुर। नारायणपुर बुधुडीह मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार अपराह्न करीब 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी नारायण मंडल की पुत्री प्रियंका कुमारी (उम्र करीब 18वर्ष) अपने मामा देवघर जिला के मरगोमुंड़ा थाना क्षेत्र के खमरबाद निवासी आनंद कुमार के साथ बाइक में बैठकर अपने मामा घर जा रही थी। इसी दौरान नारायणपुर बुधुडीह मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव के समीप वह बाइक से गिर गई।
जिससे इस सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उनके परिवार वालों ने घायल युवती को घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में ले जाकर भर्ती करवा दिया। जहां ऑन ड्युटी मौजूद चिकित्सक डॉ.केदार महतो ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायल युवती का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज कराने के लिए हायर सेन्टर धनबाद रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।