Hyderabad gulzar house fire woman body found with arms around her four kids जलती आग में बच्चों को सीने से लगाए रही मां, हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHyderabad gulzar house fire woman body found with arms around her four kids

जलती आग में बच्चों को सीने से लगाए रही मां, हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर

हैदराबाद के गुलजार हाउस में लगी भीषण आग को लेकर राहतकर्मियों ने बताया कि जब वे एक कमरे में पहुंचे तो महिला ने अपने सीने से चार बच्चों को गले लगाकर रखा था। सभी की जलकर मौत हो चुकी थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
जलती आग में बच्चों को सीने से लगाए रही मां, हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर

हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार तड़के जो आग लगी, वो सिर्फ एक इमारत को नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार को निगल गई। इस भीषण अग्निकांड में 8 मासूम बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इस त्रासदी का सबसे हिला देने वाला दृश्य वो था, जब राहतकर्मी एक कमरे में पहुंचे। वहां एक मां ने अपनी आखिरी सांस तक चार बच्चों को सीने से लगाए रखा। शव पूरी तरह से जले हुए थे। यह ऐसा मंजर था, जिसे देख हर आंख नम हो गई और दिल कांप उठा।

इमारत में लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के 17 लोगों की जान ले ली। हादसे का सबसे मार्मिक दृश्य तब सामने आया जब राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों ने पहली मंजिल पर एक महिला की जली हुई लाश को चार बच्चों को सीने से लगाए हुए पाया।

अग्निकांड का भयावह मंजर- चश्मदीदों की जुबानी

मीर जाहिद सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि महिला के हाथ में जलता हुआ मोबाइल टॉर्च था, जिससे साफ है कि वह धुएं से घिरे अंधेरे में बच्चों को रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही थीं। बच्चों में दो लड़कियां, एक लड़का और एक नवजात शामिल था। “उसने शायद आख़िरी सांस तक उन्हें बचाने की कोशिश की। ये दृश्य मेरी ज़िंदगी का सबसे भयावह अनुभव था।”

ये भी पढ़ें:हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग, 8 बच्चों समेत 17 की मौत; PM ने जताया दुख

मोहम्मद अजमत भी उनके साथ राहत कार्य में लगे थे। उन्होंने बताया, “हमने उन्हें चादर से ढक दिया। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उस मंजर को भूल पाऊंगा।” रेस्क्यू कर्मियों ने पास की एक इमारत की दीवार तोड़कर आग में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन अंदर का नज़ारा हृदयविदारक था। उसी कमरे से दो और शव बरामद हुए।

अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक जांच जारी है। दमकल विभाग के अनुसार, जब तक उन्हें सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।