डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज में रविवार शाम एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। युवक को एंबुलेंस से अस्पताल ले...

मैगलगंज, संवाददाता। रविवार शाम गल्ला मंडी समिति के पास आरसीसी की अधूरी बनी सड़क की ठोकर पर बाइक चढ़ते ही बाइक सवार युवक उछलकर हाइवे के डिवाइडर से जा टकराया। उसकी उपचार के लिए जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठोकर पर चढ़ते ही बाइक असंतुलित हो गई और युवक कई फुट ऊपर हवा में उछलते हुए डिवाइडर पर लगे लोहे के रेडियम पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल तक उखड़ गया और युवक के सिर, दोनों हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को हाइवे से किनारे कर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से पसगवां सीएचसी भेजा, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले कागजातों के आधार पर 25 वर्षीय सोनू गौतम उर्फ अनुराग पुत्र अजयपाल निवासी कुल्लही, थाना पिहानी, जिला हरदोई के रूप में की है, पुलिस के मुताबिक वह मैगलगंज क्षेत्र के मुबारकपुर गांव स्थित ननिहाल से अपने गांव वापस जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।