लोहाघाट में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
- तल्ली बेट्टा के ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर लगाने का विरोध कियालोहाघाट में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कियालोहाघाट में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कियालोहाघाट में

लोहाघाट। बाराकोट में छन्दा के तल्ली बेट्टा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने तल्ली बेट्टा में स्टोन क्रेशर लगाने का विरोध किया। उन्होंने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन दिया। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोहाघाट तहसील परिसर में सोमवार को तल्ली बेट्टा के ग्रामीणों ने मानसिंह सामंत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में प्रशासन व ठेकेदार ने डंपिंग जोन के लिए भूमि मांगी गई थी। लेकिन अब गुपचुप तरीके से स्टोन क्रशर लगाने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में मोहन सिंह, गंगा देवी, भैरवी देवी, बबीता देवी, लीला देवी, जगत सिंह, महेंद्र सिंह, मान सिंह, रतन सिंह, नरेंद्र सिंह सामंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।