Food Department Seizes Contaminated Sweets in Ghosi वाहन में लदी एक कुंतल दूषित मिठाई जब्त, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFood Department Seizes Contaminated Sweets in Ghosi

वाहन में लदी एक कुंतल दूषित मिठाई जब्त

Mau News - घोसी में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली गेट के पास एक वाहन से दूषित मिठाई जब्त की। लगभग एक कुंतल खराब मिठाई को नष्ट किया गया, जबकि नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। इस कार्रवाई में खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 20 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
वाहन में लदी एक कुंतल दूषित मिठाई जब्त

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कोतवाली गेट के पास खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूषित और खराब मिठाई से भरे एक वाहन को पकड़ा। वाहन में रखी लगभग एक कुंतल दूषित मिठाई को नष्ट कराते हुए नमूना एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया। घोसी कोतवाली के पास से सोमवार शाम को बेल्थरा रोड से आ रही चारपहिया वाहन को जिला खाद्य औषधि प्रशासन मऊ की टीम रोका। जांच के दौरान इस वाहन में रखे छेना की मिठाई, बर्फी, बेसन का लड्डू लगभग एक क्विंटल पाया गया। जिसमें से छेने की मिठाई, बेसन के लड्डू का नमूना लेते हुए उसे जांच के लिए तत्काल प्रयोगशाला भेजा।

बची हुई मिठाई जो खराब अवस्था में थी उसे तत्काल नष्ट करा दिया। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार समेत पुलिसकर्मी व खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।