Lakhisarai District Meeting on Master Plan Development for Planning Area योजनाओं का डाटा संग्रहण मुद्दों पर चर्चा, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai District Meeting on Master Plan Development for Planning Area

योजनाओं का डाटा संग्रहण मुद्दों पर चर्चा

योजनाओं का डाटा संग्रहण मुद्दों पर चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का डाटा संग्रहण मुद्दों पर चर्चा

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय आयोजना क्षेत्र लखीसराय प्लानिंग ऐरिया, केजीआईएस ज्योग्राफिक इन्फोरमेशन सिस्टम वेसेड मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य मास्टर प्लान के कार्यक्षेत्र प्रस्तुति, इंस्पेक्शन रिपोर्ट प्रस्तुति, वर्तमान और भविष्य की योजनाओं का डाटा संग्रहण तथा योजना संबंधी मुद्दों पर इनपुट और प्रतिक्रिया प्राप्त करना था। लखीसराय आयोजना क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य डिजाइन पॉइंट कंसल्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। जिससे शहर के सौदर्य करण के साथ मास्टर प्लान कर उसे तैयारी किया जाऐगा।

बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरविन्द पासवान, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।