शिंजिनी ने सेना के लिए डीएम को सौंपी गुल्लक की राशि
Prayagraj News - प्रयागराज की कक्षा पांच की छात्रा शिंजिनी त्रिपाठी ने अपने गुल्लक की 2431 रुपये की राशि भारतीय सेना को दान की। उसने कहा कि यह राशि उन जवानों के प्रति उसकी श्रद्धा है, जिनकी वजह से हम चैन से सोते हैं।...

प्रयागराज। गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस) में कक्षा पांच में पढ़ने वाली नन्हीं शिंजिनी त्रिपाठी ने सोमवार को अपने गुल्लक की जमा राशि डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के माध्यम से भारतीय सेना को सौंप दी। इस दौरान उसने कहा कि वह अपने गुल्लक में जमा धनराशि इसलिए भारतीय सेना को सौंपना चाहती है, क्योंकि हम सभी भारतवासी उन्हीं जवानों के कारण ही चैन की नींद सोते हैं। छोटी बच्ची की देश प्रेम की इस भावना की जिलाधिकारी ने तारीफ की। कक्षा पांच में पढ़ने वाली शिंजिनी ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर पिछले दिनों अपना गुल्लक लेकर दयानंद मार्ग स्थित सेना कार्यालय पहुंची थी।
बुद्ध पूर्णिमा का दिन होने के कारण कार्यालय बंद था तो वो आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान कार्यालय पहुंची और अपनी बात बताई। जिस उम्र में बच्चे पैसों को चॉकलेट, टॉफी और खिलौनों पर खर्च करते हैं, उस उम्र में बिटिया का देश के प्रति जज्बा देखकर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने उसे डीएम से मिलवाया। डीएम कार्यालय में उसने गुल्लक में जमा 2431 रुपये सौंप दिए। पहले जिलाधिकारी ने कहा कि वो अपनी गुल्लक की राशि अपने पास रख ले, वो उसके नाम से सेना के खाते में उतने ही पैसे भेज देगें, लेकिन शिंजिनी ने फिर जोर देकर कहा कि वो राशि जमा करेगी। इसके बाद डीएम ने अपने मातहत कर्मचारियों को राशि लेकर सैनिक कल्याण बोर्ड में जमा कराकर उसे रसीद दिलवाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।