India Imposes Ban on Bangladeshi Products Following Bangladesh s Restrictions on Indian Goods त्रिपुरा : बंदरगाह प्रतिबंधों का पालन कर बांग्लादेश से आयात करें व्यापारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Imposes Ban on Bangladeshi Products Following Bangladesh s Restrictions on Indian Goods

त्रिपुरा : बंदरगाह प्रतिबंधों का पालन कर बांग्लादेश से आयात करें व्यापारी

बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के बाद, भारत ने भी कुछ बांग्लादेशी सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। त्रिपुरा सरकार ने व्यापारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र के बंदरगाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
त्रिपुरा : बंदरगाह प्रतिबंधों का पालन कर बांग्लादेश से आयात करें व्यापारी

बांग्लादेश द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध के बाद भारत ने भी लगाए प्रतिबंध त्रिपुरा प्रशासन ने निर्यातकों और आयातकों संग की बैठक, व्यापारियों ने किया स्वागत अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा सरकार ने व्यापारियों से कहा है कि वे बांग्लादेश से सामानों के आयात पर केंद्र द्वारा लगाए गए बंदरगाह प्रतिबंधों का पालन करें। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। त्रिपुरा सरकार ने राज्य में एकीकृत जांच चौकियों के जरिए अपना कारोबार करने वाले व्यापारियों को यह निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगरतला, धर्मनगर और सोनामुरा के निर्यातकों और आयातकों के साथ इस संबंध में बैठक की गई।

यह बैठक सोमवार को अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर हुई। बैठक में राज्य उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक शैलेश कुमार यादव ने उन्हें कुछ बांग्लादेशी उत्पादों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंधों का पालन करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने 17 मई को कुछ बांग्लादेशी वस्तुओं, जैसे रेडीमेड वस्त्र और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह पिछले माह ढाका द्वारा कुछ भारतीय उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया कदम था। हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा कि “बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर गुजरने वाले तथा नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी माल पर लागू नहीं होंगे। अगरतला आईसीपी के भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) के प्रबंधक देबाशीष नंदी ने कहा, अधिसूचना के दो दिन बाद निदेशक ने अगरतला आईसीपी पर सभी पक्षकारों के साथ बैठक की। उन्होंने उनसे प्रतिबंध का पालन करने को कहा।” उन्होंने कहा कि निर्यातकों और आयातकों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार के भविष्य पर चिंताएं व्यक्त कीं। त्रिपुरा में व्यापारियों और कारोबारियों के एक संगठन ने सोमवार को बांग्लादेश से कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा कि राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।