Low Voltage Crisis Threatens Life-Saving Drugs at Pratappur Health Center प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या,, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLow Voltage Crisis Threatens Life-Saving Drugs at Pratappur Health Center

प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या,

प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या, प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या, प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में ल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 21 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या,

प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में रखे जीवन रक्षक दवाएं नस्ट होने की कगार पर है। भीषण गर्मी के इस मौसम में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंभीर संकट का सामना कर रहा है। क्षेत्र में लगातार बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के चलते न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि अस्पताल में संग्रहीत लाखों रुपए की जीवन रक्षक दवाएं और टीके भी खराब होने की कगार पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कोल्ड स्टोरेज और रेफ्रिजरेटर पर्याप्त वोल्टेज न मिलने के कारण सही तापमान बनाए रखने में असमर्थ हो गया है।

इससे वैक्सीनेशन, एंटीबायोटिक्स, इंसुलिन और अन्य संवेदनशील दवाओं के गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अनुमान है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो लाखों रुपये की दवाएं बर्बाद हो सकती हैं। हालत तो ऐसे हैं कि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं, आपातकालीन सेवा लेने वाले मरीजों और रात्रिकालीन इलाज हेतु आने वाले लोगों को भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डिलीवरी वार्ड और इमरजेंसी यूनिट्स में पंखे और लाइट्स की कमी के चलते मरीजों और स्टाफ दोनों की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। स्वास्थ्य परिसर में अस्पताल का एक अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसे चालू नहीं किया जा सका है, इस ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाए तो लो वोल्टेज की समस्या का निदान हो सकेगा। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने विद्युत विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान उपलब्ध कराया जाए। क्या कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने बताया की बीते कई दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। हमारे पास सीमित समय तक चलने वाला जेनरेटर तो है, परंतु वह सभी यूनिट्स को कवर करने में असमर्थ है। दवाओं का भंडारण सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।