Police Celebrate Arrest of Thieves But Farmers Face Nighttime Burglary बिशारतगंज क्षेत्र में खुलासे के बाद फिर हुईं चोरियां, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Celebrate Arrest of Thieves But Farmers Face Nighttime Burglary

बिशारतगंज क्षेत्र में खुलासे के बाद फिर हुईं चोरियां

Bareily News - पुलिस ने नलकूपों से हुई चोरियों का खुलासा किया और दो चोरों को गिरफ्तार किया। लेकिन उसी रात चोरों ने फिर से कई नलकूपों से सामान चुरा लिया, जिससे किसानों में दहशत फैल गई। गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 21 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
बिशारतगंज क्षेत्र में खुलासे के बाद फिर हुईं चोरियां

पुलिस ने पूर्व में नलकूपों से हुई चोरियों का सोमवार को खुलासा करके जमकर अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन उसी रात में चोरों ने फिर तीन नलकूपों से चोरी कर ली। इससे किसानों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को बिशारतगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें अरुण कुमार, पवन कुमार ग्राम कुसारी थाना भमोरा शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर देवचरा के कबाड़ी निसार की दुकान से 14 किलो जला हुआ तार, छह किलो नौ सौ ग्राम सबमर्सिबल केबल की डोरी बरामद की गई। बिशारतगंज के गांव हरूनगला के कुछ किसानों के टयूबवेलों से चोरों ने केबल आदि तमाम सामान चोरी कर लिया था।

पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं सोमवार को ही रात में चोरों ने आंवला के देवेश कुमार यादव के आंवला-अलीगंज रोड पर बने टयूबवेल के ट्रांसफार्मर से तेल, ड्रम, बिजली की केबल तथा इंजन का सामान चोरी कर लिया। लोहे का गेट भी उखाड़कर ले गए। वहीं आंवला नगर के मोहल्ला बजरिया के धर्मसिंह यादव के टयूबवेल से तमाम सामान चोरी कर लिया। आसपास इलाके के टयूबवेलों से चोरी होने से किसानों में दहशत व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।