sp workers gathered at the wedding of little navratan s sister akhilesh yadav special gift नन्हे नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों का लगा जमावड़ा, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newssp workers gathered at the wedding of little navratan s sister akhilesh yadav special gift

नन्हे नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों का लगा जमावड़ा, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

नवरत्न यादव को सपा कार्यकर्ता पार्टी का नन्हा सिपाही कहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शादी में खुद तो पहुंच नहीं पाए लेकिन उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष वि‌द्यासागर यादव को सपरिवार शादी में भेजा। अपनी ओर से उपहार भी भेजा। इस शादी समारोह में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर भी पहुंचे।

Ajay Singh संवाददाता, महाराजगंजWed, 21 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
नन्हे नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों का लगा जमावड़ा, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

अपने भाषणों और हाजिरजवाब बातों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नन्हे नवरत्न की बहन की शादी में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। नवरत्न के पैतृक गांव महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया गांव में आयोजित इस विवाह समारोह में स्थानीय से लेकर जिले और प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े नेता पहुंचे। शादी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी आने की चर्चा थी लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ पाए। हालांकि दोपहर में मोबाइल पर बात कर उन्होंने दुल्हन बनी नवरत्न की बहन को आशीर्वाद दिया।

नवरत्न यादव को सपा कार्यकर्ता पार्टी का नन्हा सिपाही कहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शादी में खुद तो पहुंच नहीं पाए लेकिन उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष वि‌द्यासागर यादव को सपरिवार शादी में भेजा। अपनी ओर से खास उपहार भी भेजा। पार्टी की ओर से वर- वधू को कपड़े और अन्य तोहफे भी दिए गए। इस शादी समारोह में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर भी पहुंचे। उन्होंने खेसारी लाल के शूटिंग में व्यस्त होने के चलते न आ पाने का हवाला दिया। कहा कि वह अभी मुंबई में हैं जब भी घर लौटेंगे नवरत्न से मुलाकात जरूर करेंगे। खेसारी के मैनेजर ने वर-वधू को बधाइयां दीं। बताया जा रहा है कि खेसारी लाल से भी बात की। महाराजगंज के सपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, अखिलेश यादव का संदेशा लेकर शादी में पहुंचे और देर रात तक वहां मौजूद रहे। शादी के दौरान नवरतन ने डांस भी किया। इसके साथ पार्टी की ओर से मिले सहयोग के लिए सबको धन्यवाद भी दिया।

ये भी पढ़ें:9 महीने की बच्ची को अगवा कर जंगल ले गया सिरफिरा, 3 घंटें अटकी रहीं सासें

सपा के कई बड़े चेहरे नवरत्न के घर बधाई देने पहुंचे। गांव में गाड़ियों का तांता लग गया। शादी की व्यवस्था में गांववालों के साथ पार्टी के लोग भी लगे रहे। सूत्रों के मुताबिक व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए इसकी चिंता पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी की और फोन पर व्यवस्था का जायजा लिया। नवरत्न की बहन की शादी में कई साधू-संत भी पहुंचे और उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नवरत्न के पिता सिकंदर यादव और मां विंद्रावती भावुक और काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें:UP में बिजली महंगी होगी या सस्ती? 30% बढ़ाने के खिलाफ 45% घटाने का जनता प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि भईया (सपा मुखिया अखिलेश यादव) का पूरा आशीर्वाद है। समारोह में वरिष्ट सपा नेता और भोजपुरी गायक टूनटून यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नवरत्न भाई से प्यार है, हमें आना ही था। वहीं क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव भी मैच होने के कारण नहीं आ पाए। उन्होंने भी वीडियो काल के जरिए वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए नवरतन से बातचीत की। शादी समारोह के दिन सुबह के समय बारिश होने के कारण थोडी दिक्कत हुई लेकिन फिर मौसम साफ हो गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |