पक्की दीवार को हटाने की मांग एसडीएम से की
Mainpuri News - भोगांव। ग्राम पढ़ुआ के एक परिवार ने मकान के सामने लगाई गई दीवार को हटाए जाने की गुहार लगाते हुए एसडीएम से न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

ग्राम पढ़ुआ के एक परिवार ने मकान के सामने लगाई गई दीवार को हटाए जाने की गुहार लगाते हुए एसडीएम से न्याय दिलाए जाने की मांग की है। बुधवार को ग्राम पड़ुआ निवासी नगेंद्र सिंह ने अपने परिवार के साथ एसडीएम संध्या शर्मा से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने एसडीएम को बताया कि उसके दरवाजे के आगे पड़ोस के बलवीर सिंह यादव पुत्र सूबेदार सिंह ने गुंडागर्दी करते हुए उसके दरवाजे से लगी हुई एक पक्की दीवार लगाकर अवरोध पैदा कर दिया है। उसने मामले की शिकायत ऑनलाइन मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित ने बताया कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो कुछ भी हो सकता है। पीड़ित ने एसडीएम से न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।