Police Clash with Villagers Over Arrest of Molestation Accused in Basupur Village छेड़खानी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से झड़प, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Clash with Villagers Over Arrest of Molestation Accused in Basupur Village

छेड़खानी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से झड़प

Jaunpur News - सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में मंगलवार की देर शाम

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 22 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
छेड़खानी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से झड़प

सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में मंगलवार की देर शाम छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने गई। पुलिस से गांव वालों की झड़प हो गयी। गांव वालों ने सिपही पर आरोप लगाया कि वह नशे में धुत होकर उपद्रव किया। जबकि पुलिस का कहना है कि भीड़ में कुछ नशे में धुत युवकों ने अभद्रता की, जिन्हें हिरासत में लिया गया। बासूपुर गांव में छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि डायल 112 टीम के हेड कांस्टेबल नशे में धुत था और उसने ग्रामीणों से मारपीट कर अभद्रता की। विरोध करने पर पिस्टल निकाल लोगों को धमकाया।

कहासुनी में नशे में धुत सिपाही और ग्रामीणों में हाथापाई की बात भी सामने आयी। टीम आरोपी को लेकर वहां से चली गई, लेकिन बाद में पहुंची सरपतहा पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया, मामला जब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने गिरफ्तार चार लोगों का शान्तिभंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ में कुछ नशे में धुत युवकों ने अभद्रता की, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।