offer of lift on road be careful, an elderly person badly trapped in Muzaffarpur Bihar राह चलते कोई लिफ्ट ऑफर करे तो सावधान, बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुत बुरे फंसे बुजुर्ग; पुलिस ने भी रुलाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsoffer of lift on road be careful, an elderly person badly trapped in Muzaffarpur Bihar

राह चलते कोई लिफ्ट ऑफर करे तो सावधान, बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुत बुरे फंसे बुजुर्ग; पुलिस ने भी रुलाया

बुजुर्ग मुजफ्फरपुर स्टेशन से ऑटो से निकले। ऑटो पर सवार एक युवक ने झांसे में लेकर कार बुलवाया और बैठा लिया। पताही के पास सुनसान इलाके में पिस्तौल दिखाकर कार से उतारकर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज करने में उन्हें परेशान कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिप्रThu, 22 May 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
राह चलते कोई लिफ्ट ऑफर करे तो सावधान, बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुत बुरे फंसे बुजुर्ग; पुलिस ने भी रुलाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देकर बदमाशों ने पारू के बुजुर्ग धर्मेंद्र कुमार से एक लाख नकद और सामान से भरा बैग लूट लिया। बुजुर्ग दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे थे। लूटने के बाद पताही हवाई अड्डा से आगे फ्लाईओवर के पास सड़क पर उतार बदमाश कार से मड़वन की ओर भाग निकले। घटना 20 मई की शाम छह से सात बजे के बीच की है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर गांव के रहने वाले हैं।

धर्मेंद्र कुमार वर्तमान में दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। मंगलवार की शाम ट्रेन से जंक्शन पर उतरे थे। स्टेशन रोड में बदमाशों ने लिफ्ट देने के नाम पर उन्हें ई-रिक्शा में अपने साथ बैठाया। पावर हाउस चौक से आगे बढ़ने पर बदमाशों ने कार बुला ली और जबरन उसमें बैठा लिया। फिर पताही हवाई अड्डा से आगे फ्लाईओवर के पास लूटपाट कर सड़क पर उतारकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:50 कारोबारियों को 20 करोड़ से ज्यादा का चूना, एसी-पंखा और कूलर के नाम पर ठगी
ये भी पढ़ें:लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला

घर में प्लास्टर कराने के लिए ला रहे थे रुपये

थाने को दिए आवेदन में बुजुर्ग ने बताया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऑटो में भगवानपुर जाने के लिए बैठे थे। तभी एक नौजवान आकर पास में बैठ गया। वह परिचित होने का दावा करते हुए ऑटो रिजर्व करके चला। भगवानपुर जाने के क्रम में पावर हाउस चौक के सौ मीटर आगे बढ़ने पर उसने एक कार बुला ली। फिर मेरा सामान उठाकर कार की डिक्की में डाल दिया। बोला कि मैं भी पारू की तरफ जा रहा हूं। जल्दी चलिए नही तो कार रुकने से ट्रैफिक जाम हो जाएगा। उसने विश्वास दिलाने के लिए मेरे मोबाइल पर अपने नंबर से कॉल किया। इसके बाद मुझे पताही हवाई अड्डा के आगे फ्लाईओवर के पास हथियार के बल पर धक्का देकर जबरदस्ती उतार दिया।

ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर

सीमा विवाद में दिनभर दौड़ाती रही पुलिस

बुजुर्ग ने बताया कि घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंचे। बुधवार को पुत्र के साथ नगर थाने पर पहुंच कर आवेदन दिया। लेकिन, उन्हें सदर थाना क्षेत्र का मामला होने की बात कहकर वहां भेज दिया गया। सदर थाने पर कहा गया कि मामला नगर और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित काजीमोहम्मदपुर थाने पर पहुंचे, पर आवेदन नहीं लिया गया। दिनभर परेशान होने के बाद वह टाउन डीएसपी सीमा देवी के कार्यालय पहुंच शिकायत की। इसके बाद नगर थाने में आवेदन लिया गया। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच और बदमाशों की पहचान के लिए स्टेशन रोड से पताही के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, इंजन का शीशा टूटा; अफरातफरी