ED Raids Karnataka Minister G Parameshwara s Properties in Gold Smuggling Case ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े परिसरों पर छापे मारे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Raids Karnataka Minister G Parameshwara s Properties in Gold Smuggling Case

ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े परिसरों पर छापे मारे

बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। यह कार्रवाई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और सोना तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े परिसरों पर छापे मारे

बेंगलुरु, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े परिसरों पर गुरुवार को भी छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और अन्य के खिलाफ सोना तस्करी संबंधी धन शोधन मामले की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों में छापे मारे। ईडी ने बुधवार को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कर्नाटक में कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई हवाला ऑपरेटर और अन्य ऑपरेटर को निशाना बनाकर की गई। उन्होंने रान्या राव के खातों में कथित तौर पर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए थे।

कुछ माह पहले दर्ज किया गया मामला संघीय जांच एजेंसी ने राव के मामले सहित भारत में बड़े सोना तस्करी गिरोह के संबंध में सीबीआई और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कुछ महीने पहले पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। एजुकेशनल ट्रस्ट पर संदेह ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एक एजुकेशनल ट्रस्ट पर संदेह है कि उसने किसी प्रभावशाली व्यक्ति के निर्देश पर रान्या राव के क्रेडिट कार्ड बिल के लिए 40 लाख रुपये का कथित तौर पर भुगतान किया। राव को दुबई से आने के बाद तीन मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। डीआरआई अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया और 14.2 किलोग्राम वजनी सोने की छड़ें जब्त कीं, जिनकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक थी। बता दें कि बेंगलुरु में आर्थिक अपराध मामलों की एक विशेष स्थानीय अदालत ने रान्या राव और सह-आरोपी तरुण कोंडुरु राजू को मंगलवार को जमानत दे दी थी। परमेश्वर बोले, ईडी के साथ सहयोग करूंगा कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने उनसे जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। परमेश्वर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज सहित तीन संस्थानों और एक विश्वविद्यालय में गए और उन्होंने पिछले पांच वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड मांगे। मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को सहयोग करने और ईडी को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया है। संस्थान के खाते से 40 लाख रुपए का उपयोग रान्या राव के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए किए जाने संबंधी आरोपों पर मंत्री ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जांच पूरी होने के बाद जवाब देंगे। सिद्धरमैया से मुलाकात की गृह मंत्री परमेश्वर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से भी मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर ने मुख्यमंत्री को सोने की तस्करी संबंधी मामले के सिलसिले में छापेमारी की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने परमेश्वर को ईमानदार बताया राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी का जोरदार समर्थन करते हुए उन्हें साफ-सुथरा और ईमानदार व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, मैंने परमेश्वर से बात की, मैं उनसे मिलने गया था। उन्होंने 15-25 लाख रुपये दिए हैं, हम सार्वजनिक जीवन में हैं, कई लोग ट्रस्ट चलाते हैं। किसी पारिवारिक समारोह या शादी में उपहार दिए गए होंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परमेश्वर कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।