एकौझी नदी का पुल जर्जर, हादसे का खतरा
Ghazipur News - खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। सैदपुर तहसील क्षेत्र के सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग के कोटिशा गांव के

खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। सैदपुर तहसील क्षेत्र के सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग के कोटिशा गांव के पास एकौझी नदी पर बने पुराने जर्जर पुल से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस पुल को बनवाने की कई बार मांग की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि सैदपुर तहसील से चिरैयाकोट आजमगढ़ को सीधे जोड़ने वाला यही एक संक्षिप्त मार्ग है। सैदपुर में गंगा नदी पर बने रामकरन सेतु पर लगभग आठ वर्ष पहले शुरू हुए आवागमन का काफी दुष्प्रभाव सैदपुर बहरियाबाद मार्ग पुल को ही झेलना पड़ा है। क्योंकि शक्तिनगर, डाला, चोपन, दुद्धि और यहां तक कि बिहार के सोन नदी से बालू, गिट्टी लादकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा आजमगढ़ जाने वाले सारे बड़े वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं।
लगभग 500 बड़े वाहनों का सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पुल से ही गुजरना होता है। इसके अलावा आजमगढ़-मऊ के बीच निर्धारित बसें के किराना ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के अलावा अन्य हजारों वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। इसीलिए ग्रामीणों की मांग पर सैदपुर से बहरियाबाद रायपुर होकर आजमगढ़ मार्ग पर जर्जर पुल व रेलिंग विहीन होने के कारण वही बड़ा हादसा होने का खतरा सता रहा है। इस पुल पर से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में और अधिक वृद्धि हो गई। लेकिन कोटिशा गांव के पास बना यह पुल की मरम्मत की ओर किसी का ध्यान आज तक नहीं गया। हालत यह है की आसपास के सैकड़ों गांवों के अलावा मऊ,गाजीपुर, आजमगढ़ को काशी नगरी से जोड़ने वाला यह पुल अब ध्वस्त होने की कगार पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।