बलियापुर:घड़बड़ सहित एक दर्जन गांवों को सातवें दिन भी नहीं मिला पानी
बलियापुर:घड़बड़ सहित एक दर्जन गांवों को सातवें दिन भी नहीं मिला पानीबलियापुर:घड़बड़ सहित एक दर्जन गांवों को सातवें दिन भी नहीं मिला पानी पानी के लिए तरस र

बलियापुर, प्रतिनिधि। फ्लोराइड प्रभावित घड़बड़, कालीपुर, शिवपुर, सीमपाथर, कालाझोर, शीतलपुर सहित एक दर्जन गांवों को गुरुवार को सातवें दिन भी पानी नहीं मिला। शिवपुर गांव के माधव बाउरी, कमल वाउरी, रामाकांत वाउरी, प्रेमचांद वाउरी, विवेक, दीपन चटर्जी, आशा देवी, रीता देवी, गांधारी देवी, घड़बड़ गांव के एसपी धीवर सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना सिर्फ नाम की योजना बन कर रह गयी है। करीब बीस हजार आबादी प्रभावित है। दूसरी तरफ पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी ही नहीं है। मामले की जानकारी लेकर जलापूर्ति चालू कराने की दिखा में कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।