nsa ajit doval may visit russia to increase pakistan tension push early delivery of s 4000 पाकिस्तान को टेंशन देने रूस जा रहे NSA अजित डोभाल, भारत को जल्द मिल सकते हैं दो और 'सुदर्शन', India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsnsa ajit doval may visit russia to increase pakistan tension push early delivery of s 4000

पाकिस्तान को टेंशन देने रूस जा रहे NSA अजित डोभाल, भारत को जल्द मिल सकते हैं दो और 'सुदर्शन'

एनएसए अजित डोभाल अगले सप्ताह रूस का दौरा कर सकत हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वह बाकी बचे दो एस-400 की जल्द डिलिवरी का प्रयास करेंगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को टेंशन देने रूस जा रहे NSA अजित डोभाल, भारत को जल्द मिल सकते हैं दो और 'सुदर्शन'

पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले सप्ताह रूस की यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वह रूस पर बाकी बचे हुए दो एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्द डिलिवरी को लेकर दबाव दे सकते हैं। मॉस्को में 27 से 29 मई के बीच 13वीं इंटरनेसनल मीटिंग ऑफ हाई रिप्रजंटेटिव फॉर सिक्योरिटी इशूज होने जा रही है। रूस के सिक्योरिटी काउंसिल सिक्रेटरी सरजेई शोइगू इसकी अध्यक्षता करेंगे।

बता दें कि भारत ने 2018 में रूस से पांच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे थे। इनकी कीमत 5.4 बिलियन डॉलर है। तीन एस-400 की डिलिवरी हो चुकी है। वहीं दो सिस्टम मिलने बाकी हैं। चौथा एयर डिफेंस सिस्टम 2025 के आखिरी तक और पांचवा 2026 में मिलने का अनुमान है। हालांकि जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत बाकी बचे हुए दो एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलिवरी भी जल्द करवाना चाहता है।

बता दें कि रूस के साथ भारत ने अपनी तकनीक को मिलाकर इसका नाम 'सुदर्शन' रखा है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बमबारी करने के बाद जब बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल अटैक शुरू किए तो एस-400 ने उसे औकात याद दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से दागी गई करीब 300 मिसाइलों और ड्रोन को एस-400 ने हवा में ही तबाह कर दिया।

भारत की वायुसेना ने एस-400, आकाश और समर मिसाइल, बराक-8 मीडियम रेंज सरफेस टु एयर मिसाइल की मदद से पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन और चीन की मिसाइलें भी दागी थीं जो कि भारत के डिफेंस सिस्टम के आगे कमजोर पड़ गईं। एस-400 दुनियाभर के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है। यह सिस्टम बलिस्टिक मिसाइल तक को टारगेट करने में सक्षम है।

यह 400 किलोमीटर दूर तक मिसाइलों को नेस्तनाबूत कर सकता है। एक एस-400 स्क्वॉड्रन को पठानकोट में तैनात किया गया है जो कि पंजाब-जम्मू और श्रीनगर को कवर करता है। दूसरे को पश्चिमी सीमा पर लगाया गया है जो कि गुजरात और राजस्थान को सुरक्षित करता है। वहीं तीसरा सिस्टम सिलीगुड़ी कॉरिडोर में लगा है जो कि पूर्वोत्तर की सुरक्षा करता है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।