एमटीटी का काम पूरा न होने पर ठेकेदार को लगाई फटकार
रुड़की, संवाददाता। सिविल अस्पताल में चल रहे एमटीटी प्लांट का काम समय पर न करने पर सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने शुक्रवार को ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्हो

शुक्रवार को जलसंस्थान के सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने सिविल अस्पताल में बन रहे एमटीटी प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच की। बताया कि ठेकदार को सात दिन में कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। बताया कि जिले में पहला सिविल अस्पताल है जहां पर एमटीटी प्लांट का जल संस्थान गंगा की ओर से निर्माण कराया जा रहा है। सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने बताया कि ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है कि यह कार्य समय पर नहीं किया गया तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी अब्दुल, सहायक अभियंता जुनैद गौड़, चौधरी चरण सिंह, ठेकेदार एके तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।