रोडवेज बस में महिला के बैग से जेवर व नकदी गायब
Banda News - बांदा। संवाददाता कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी महिला के बैग से

बांदा। संवाददाता कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी महिला के बैग से जेवर व नकदी गायब हो गया। जानकारी होने पर पीड़िता ने शहर कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली के बन्योटा निवासी लक्ष्मी देवी के मुताबिक, सुबह करीब सवा 10 बजे कानपुर जाने के लिए बांदा डिपो से रोडवेज बस संख्या यूपी 90 जेटी 8356 में बैठी थी। उसके बैग में सोने का एक गुलबंद, तीन सोने की अंगूठी, जंजीर, कान का झुमका, चेन, एक सोने की नथ, मंगलसूत्र चांदी की पायल, बिछिया व पांच हजार रुपये नगद रखा था। रास्ते में ही अज्ञात चोर ने बैग में रखा जेवर व नगदी चोरी कर दिया।
चोरी की जानकारी होने पर बेटे हिमांशू को बताया। पीड़िता ने शहर कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।