मुंगेर में महिला संवाद कार्यक्रम से उभरीं ग्रामीण महिलाओं की आवाजें
मुंगेर जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। पिछले 35 दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं और विभिन्न योजनाओं के...

मुंगेर, एक संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुंगेर जिले में आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं की आवाजें उभर रही हैं। पिछले 35 दिनों से लगातार हो रहे इस कार्यक्रम में सैकड़ों दीदियों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं, अनुभव और मांगें साझा कीं। इसी कड़ी संवाद के 36वें दिन, शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न 12 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुंगेर सदर प्रखंड के महुली पंचायत में लगभग 200 दीदियों ने संवाद में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में योजनाओं पर आधारित फिल्में देखीं और लाभार्थियों के अनुभव सुने। अमृता कुमारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से बेटी की पढ़ाई पूरी होने की बात कही।
वहीं, सावित्री देवी ने सतत जीविकोपार्जन योजना से मिले सहारे को साझा किया। इसके साथ ही महिलाओं ने बाढ़ प्रभावित इलाके में रिंग बांध, पशु अस्पताल, दुग्ध शीतक केंद्र एवं अनाज गोदाम की मांग की। वहीं, तारापुर प्रखंड में महिलाओं ने पेंशन में बढ़ोतरी, सार्वजनिक शौचालय, खेल मैदान, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, मार्ट और ब्याज दर घटाने की मांगें रखीं। जबकि, धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत में दीदियों ने छठ घाट, स्वरोजगार, लाइब्रेरी, सिंचाई, ऋण माफी, मोबाइल-टैब वितरण एवं राशन में बढ़ोतरी की मांगें कीं। इसी तरह से संग्रामपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति और शौचालय योजना की लाभार्थियों ने अनुभव साझा की। दीदियों ने ग्राम संगठन भवन, नाला, जल आपूर्ति और सीएलएफ भवन की मांग भी की। बरियारपुर प्रखंड में महिलाओं ने बताया कि, जीविका से जुड़कर वे आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने सामुदायिक शौचालय, स्वास्थ्य सेवा, पुनः सर्वे, बिजली मुफ्त, पेंशन वृद्धि, कचरा निस्तारण, नल-जल, पुस्तकालय, जीविका भवन, सड़क और नाली निर्माण की मांगें रखीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।