Police Seize 142 Bottles of Royal Green Liquor from Auto in Bihar सुपौल : पुलिस ने 142 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPolice Seize 142 Bottles of Royal Green Liquor from Auto in Bihar

सुपौल : पुलिस ने 142 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद

सरायगढ़ में भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 किनारे झाझा गांव के पास एक ओटो से 142 बोतल रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब बरामद की। ओटो चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 24 May 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : पुलिस ने 142 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद

सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम मे गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर झाझा गांव के पास एनएच 27 किनारे एक ओटो पर लदा 142 बोतल रॉयल ग्रीन कंपनी का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संजय दास ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि भपटियाही थाना पुलिस को शाम मे गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि हाइवे पर एक ओटो में शराब लादकर कहीं जा रहा है। पुलिस ने झाझा गांव के पास पहुंचकर हाइवे किनारे एक ओटो नं बीआर 50 पी- 8758 पर लदा 6 कार्टून में 142 बोतल रॉयल ग्रीन कंपनी का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

वहीं ओटो चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब व जब्त ओटो को थाना लाया गया। जहां उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत ऑटो चालक के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 121/25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।