प्रीमियम लुक वाले किफायती हेडफोन, फुल चार्ज में 55 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, बस इतनी है कीमत zebronics zeb silencio 111 headphone launched in india with 55h battery life, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zebronics zeb silencio 111 headphone launched in india with 55h battery life

प्रीमियम लुक वाले किफायती हेडफोन, फुल चार्ज में 55 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, बस इतनी है कीमत

जेब्रोनिक्स ने अपने Zeb-Silencio 111 हेडफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है, यानी बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म। दमदार साउंड के लिए, इसमें 40 एमएम के टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on

चलते-फिरते गाने सुनने के लिए कम बजट में स्टाइलिश और प्रीमियम लुक वाले हेडफोन तलाश रहे हैं, तो जेब्रोनिक्स का नया ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने आज (24 मई) आधिकारिक तौर पर अपने Zeb-Silencio 111 हेडफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है, यानी बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म। दमदार साउंड के लिए, इसमें 40 एमएम के टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं। इसमें एडजस्टेबल हेडबैंड है, जिसे यूजर अपने सुविधा के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, यानी यह आपके फोन की चार्जिंग केबल से भी चार्ज हो जाएगा। इसमें नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए बताते हैं इसकी कीमत कितनी है.

प्रीमियम लुक वाले किफायती हेडफोन, फुल चार्ज में 55 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, बस इतनी है कीमत

इतनी है कीमत

Zeb-Silencio 111 हेडफोन की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है। इन्हें तीन कलर - ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। ये हेडफोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Zeb-Silencio 111 की खासियत

हेडफोन में एडजस्टेबल हेडबैंड और कुशन वाले ईयरकप के साथ ओवर-ईयर डिजाइन है। दमदार साउंड के लिए इसमें दोनों तरफ 40 एमएम डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर लगे हुए हैं।

हेडफोन में आसपास के शोर को कम करने के लिए 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है। इसमें एक ट्रांपेरेंसी मोड भी है, जो यूजर को कानों से हेडफोन हटाए बिना अपने आस-पास की आवाज सुनने देता है। कॉलिंग के दौरान, साफ आवाज के लिए इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ इन-बिल्ट माइक्रोफोन लगे हैं, जो शोर वाले माहौल में भी साफ ऑडियो सुनिश्चित करते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इसमें प्रीसेट EQ मोड मिलते हैं, जिसमें इक्वलाइजर, साउंड मॉन्स्टर और वोकल एन्हांसर जैसे मोड शामिल हैं। इनमें एक डेडिकेटेड लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह मिनिमम ऑडियो-विजुअल लैग प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ 5.4, डुअल पेयरिंग और AUX शामिल हैं।

बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का कहना है कि, एक बार चार्ज करने पर, ANC ऑफ और 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ, यह हेडफोन 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हेडफोन डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। इतना ही नहीं, 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह आठ घंटे तक चल सकते हैं। हेडफोन का वजन 235 ग्राम है, और बॉक्स में AUX के साथ-साथ चार्जिंग केबल भी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।