7000mAh की बैटरी वाले नए फोन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिना रुके 24 घंटे चलती रही मूवी
7000mAh की बैटरी से लैस रियलमी GT 7 ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के अनुसार रियलमी GT 7 पर पूरे 24 घंटे नॉन-स्टॉप मूवी प्ले होती रही। फोन की बैटरी 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी के नए फोन- Realme GT 7 ने लॉन्च से पहले ही जलवा बिखेर दिया है। 7000mAh की बैटरी से लैस इस फोन ने जबर्दस्त गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसे मोबाइल फोन पर सबसे लंबे समय तक मूवी प्लेबैक के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। कंपनी के अनुसार रियलमी GT 7 पर पूरे 24 घंटे नॉन-स्टॉप मूवी प्ले होती रही। रियलमी GT 7 ने यह रिकॉर्ड यूरोपियन क्रूज इवेंट 'Endless Power Journey' में बनाया। इसकी शुरुआत इटली के रोम से हुई और इवेंट का मेन लाइवस्ट्रीम वेन्यू चीन का शेंजेन था।

गिनीज चैलेंज की शुरुआत 22 मई को रात 9.30 बजे (IST) पर हुई और 24 घंटे की नॉन-स्टॉप मूवी स्ट्रीमिंग के बाद 23 मई की रात 9.30 बजे IST गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक रीप्रेजेंटेटिव ने इसे ऑफिशियल नया रिकॉर्ड होल्डर घोषित किया। फोन की इस धांसू परफॉर्मेंस के पीछे इसमें दी गई 7000mAh की टाइटन बैटरी का हाथ है। फोन 120W की अल्ट्रा चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी रियलमी GT 7 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 27 मई को लॉन्च करने वाली है।

रियलमी GT 7 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने रियलमी GT 7 के साथ रियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन और रियलमी GT 7T के कई डीटेल्स को शेयर किया है। GT 7 और GT 7T को कंपनी दो कलर ऑप्शन आइस सेंस ब्लैक और आइस सेंस ब्लू में लॉन्च करने वाली है। GT 7T का एक रेसिंग येलो कलर ऑप्शन भी आएगा। बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए कंपनी इस सीरीज में आइस सेंस ग्रैफीन थर्मल सल्यूशन देने वाली है। रियलमी GT 7 लेजर से तैयार फ्रेम और मेटैलिक स्ट्रक्चर के साथ आएगा। इसके रियर पैनल पर कंपनी एक स्किन फ्रेंड्ली कोटिंग देने वाली है, ताकि यह फोन यूजर के हाथ से स्लिप न हो।
रियलमी GT 7 में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। लीक के अनुसार इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।