गजब का ब्रॉडबैंड, तेज स्पीड के साथ 800 टीवी चैनल और 11 OTT फ्री, अनलिमिटेड कॉल्स भी jio home rs 599 plan offer 30mpbs speed along with 11 ott and 800 tv channels, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio home rs 599 plan offer 30mpbs speed along with 11 ott and 800 tv channels

गजब का ब्रॉडबैंड, तेज स्पीड के साथ 800 टीवी चैनल और 11 OTT फ्री, अनलिमिटेड कॉल्स भी

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक पैसा वसूल प्लान बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ एक रिचार्ज में आपको ब्रॉडबैंड तो मिलेगा है, साथ में ढेर सारे TV चैनल्स और OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। हम Jio Home के 599 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
गजब का ब्रॉडबैंड, तेज स्पीड के साथ 800 टीवी चैनल और 11 OTT फ्री, अनलिमिटेड कॉल्स भी

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक पैसा वसूल प्लान बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ एक रिचार्ज में आपको ब्रॉडबैंड तो मिलेगा है, साथ में ढेर सारे TV चैनल्स और OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे, जिससे आपको अलग से टीवी या फिर ओटीटी ऐप्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो के पास आपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान है। इस प्लान को अगर पूरे साल के लिए खरीदते हैं, तो 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Jio Home का 599 रुपये का प्लान

यह 399 रुपये के प्लान के बाद दूसरा सबसे सस्ता प्लान है। इसकी कीमत 599 रुपये प्रति माह है। फिलहाल इसमें जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है, हालांकि यह 3300GB डेटा के साथ आता है। अगर आप हैवी डेटा यूजर हैं, तो भी इतना सारा डेटा पर्याप्त है। अगर आप कॉलिंग करना चाहते हैं, तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। दरअसल, इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा।

ये भी पढ़ें:55 इंच के पांच सबसे सस्ते Smart TV, अमेजन दे रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लिस्ट

800+ TV चैनल्स और 11 OTT फ्री

यह प्लान लेने के बाद, आपको अलग से टीवी रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस प्लान के साथ 800+ टीवी चैनल्स भी मुफ्त मिलते हैं। इसके प्लान में ग्राहकों को मुफ्त में 11 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। दरअसल, प्लान में JioHotstar, Sony Liv, ZEE5, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, ETV Win के फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। ये ओटीटी Jio STB पर काम करेंगे।

एनुअल ऑप्शन पर 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी

इस प्लान मंथली के साथ क्वाटर्ली, सेमी एनुअल और एनुअल ऑप्शन के साथ भी ले सकते हैं। क्वाटर्ली ऑप्शन के साथ इसकी कीमत 1797 रुपये + जीएसटी, सेमी एनुअल ऑप्शन के साथ इसकी कीमत 3594 रुपये + जीएसटी और एनुअल ऑप्शन के साथ इसकी कीमत 7188 रुपये + जीएसटी है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को सेमी एनुअल ऑप्शन के साथ 15 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी और एनुअल ऑप्शन के साथ 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।