शेयर बजार में निवेश के नाम पर 15 लाख ठगे
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश करवाकर मोटा मुनाफे का झांसा देकर जालसाज ने 15 लाख 28 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना म

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश करवाकर मोटा मुनाफे का झांसा देकर जालसाज ने 15 लाख 28 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-82 निवासी संत सम्राट पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। गुरुग्राम के एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 11 मई 2025 को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला। उसके बाद टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद जालसाजों ने झांसे में लेकर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कर निवेश करवाया।
11 बार में विभिन्न बैंक खातों में 15 लाख 28 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इस दौरान मोटा मुनाफे के फर्जी स्क्रीन शॉट भी उनको भेजे गए। जब रुपये निकालने के लिए कहा तो और भी रुपयों की मांग की गई। इसके बाद उनको ठगी का एहसास हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जालसाजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।