बच्चों को भारतीय भाषाओं से जोड़ने का किया प्रयास
Bijnor News - नजीबाबाद के आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को संगीत, नृत्य, और भारतीय भाषाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का समापन प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय के...

नजीबाबाद। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में बच्चो को संगीत नृत्य के साथ साथ भारतीय भाषाओं और संस्कृति के बारे में भी जानकारी दी गई। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीय सुचित्रा मालवीय जी के निर्देशन में किया गया। भारतीय भाषाओं का उत्सव विषय पर आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। शिक्षक आशीष नैथानी, शालिनी गोयल, विकास कुमार, अश्विनी अग्रवाल, मीनाक्षी धीमान के निर्देशन में बच्चों ने संगीत से संबंधित शिव तांडव स्त्रोत को हिंदी में व संस्कृत में सिखाया व गढ़वाली लोकगीत व नृत्य का भी प्रशिक्षण दिया।
विभिन्न भाषाओं में बच्चों ने एक-दूसरे को अपना परिचय दिया। ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतिम दिन सभी बच्चे विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजन तैयार करके लाए। सुचित्रा मालवीय ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चों को नए वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका दिया जाता है जो उनके आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को विकसित करने का तरीका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।