Successful Completion of Summer Camp at Shishu Mandir Montessori School समर कैंप में छात्राओं ने बनाई ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSuccessful Completion of Summer Camp at Shishu Mandir Montessori School

समर कैंप में छात्राओं ने बनाई ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली

Deoria News - देवरिया में शिशु मन्दिर मान्टेसरी स्कूल और इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन हुआ। अंतिम दिन रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली बनाई। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में छात्राओं ने बनाई ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउनहॉल स्थित शिशु मन्दिर मान्टेसरी स्कूल व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन शनिवार को हो गया। कैम्प के अंतिम दिन विद्यालय की छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की आकर्षक रंगोली बनाई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी व आकांक्षा समिति देवरिया की सचिव भारती शुक्ला रहीं। पालिका द्वारा संचालित विद्यालय शिशु मन्दिर मान्टेसरी स्कूल व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए छह दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया था। अंतिम दिन शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की आकर्षक रंगोली बनाई। कैम्प में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं सरस्वती, सृष्टि, शालिनी, अन्नू, सोम्या, अंश, शीतल, अंशिका, अनुष्का, तनुजा, अनामिका, आर्यन, रौनक, शीतल, गीतांजली, महिमा, रोशनी, राजनंदनी, मीतिका, रिया, रिचा, दुर्गा, कली व तेजस्वी को नपाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज शुक्ला, नलिनी सिंह समेत अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।