Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsKanda Residents Demand Immediate Waste Removal as Garbage Piles Up
जिला पंचायत कांडा पड़ाव से नहीं उठा रहा कूडा
कांडा में पिछले एक महीने से टैक्सी स्टैंड पर कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे बदबू से जीना मुहाल हो गया है। व्यापारियों ने जिला पंचायत से तुरंत कूड़ा निस्तारण की मांग की है। हालाँकि, जिला पंचायत का कहना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 25 May 2025 10:51 AM

कांडा। कांडा पड़ाव सहित रामलीला मैदान के पास टैक्सी स्टैंड में पिछले एक माह से जिला पंचायत ने नहीं उठाया। कूड़ा नहीं उठने से बदबू से जीना मुहाल हो गया है। व्यापारियों सहित व्यापार मंडल कांडा धीरज गढ़िया कुंदन नगरकोटी आदि ने जिला पंचायत से तुरंत कूड़ा निस्तारण करने की मांग की है। इधर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अनिल जोशीने बताया कांडा पड़ाव से पहले हर दूसरे दिन कूड़ेदानों से कूड़ा उठान होता था, लेकिन पिछले कुछ रोज से हफ्ते में वाहन भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।