झमाझम हुई बरसात, बिजली हुई गायब, नालियां हुई जाम
Gangapar News - मांडा। सुबह से बादल और ठंडी हवा के बाद दोपहर एक घंटे तक झमाझम बरसात

सुबह से बादल और ठंडी हवा के बाद दोपहर एक घंटे तक झमाझम बरसात हुई। बरसात और हवा के चलते जगह जगह जर्जर तार टूटने से बिजली गायब हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो पायी। रविवार सुबह से ही ठंडी हवा के बाद दोपहर लगभग एक बजे से बूंदाबांदी और तेज बरसात में बदल गयी। बरसात के चलते क्षेत्र के मांगा खास, भारतगंज सहित तमाम बाजारों में नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर नालियों का गंदा पानी फैल गया। बरसात के कारण जगह जगह विद्युत तार टूटने के कारण बिजली भी गायब हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो पाई।
तेज हवा और बरसात से आम का काफी नुकसान हुआ। असमय तमाम कच्चे आम पेड़ से गिर गये। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पेड़ से गिरे कच्चे आम बेहद सस्ते दामों में बिके। बरसात के चलते क्षेत्रीय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। फिलहाल मौसम काफी नम और ठंडा होने से रविवार को गर्मी से काफी राहत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।