सुबह से छाये रहे बादल, बारिश से मिली राहत
Gangapar News - सुबह से छाये रहे बादल,बारिश से मिली राहत-करछना।बीते कई दिनों से आकाश में छाये बादलों को बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी के बाद रविवार दोपहर में हुई बारिश स

बीते कई दिनों से आकाश में छाये बादलों को बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी के बाद रविवार दोपहर में हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। सुबह से ही बादल छाये रहने से मौसम कुछ नम रहा और दोपहर में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग पसीने-पसीने होते रहे आकाश में छुटपुट बादल छाये रहे।उधर बारिश के चलते किसानों के जायद के सब्जियों की फसल और हरे चारे की सिंचाई होने जाने से भी राहत मिली।बूंदाबांदी और बारिश के चलते खेतों में खड़ी चरी,दलहनी फसल उर्द,मूंग को भी फायदा मिला।किंतु
बारिश के बाद गर्मी पड़ने से उमस बढ़ सकती है। जिससे कई रोगों के फैलने की भी आशंका है।किसानों का कहना है कि मौसम के रूख दो देखते हुए इसबार मानसून पहले भी आ सकता है।उधर बारिश के बाद करछना क्षेत्र के खांई, लोहनपुर, सोनाई देवरी सहित दर्जनों गांवों में अगेती धान की खेती करने वाले किसान धान की नर्सरी डालने के लिए खेतों की तैयारी में जुट गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।