Senior Congress Leader Maulana Mustafa Passes Away Due to Heart Attack Thousands Attend Funeral मौलाना मुस्तफा को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSenior Congress Leader Maulana Mustafa Passes Away Due to Heart Attack Thousands Attend Funeral

मौलाना मुस्तफा को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग

Moradabad News - वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलाना मुस्तफा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने भाग लिया। 75 वर्षीय मौलाना मुस्तफा को सीने में दर्द होने पर दिल्ली ले जाया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
मौलाना मुस्तफा को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलाना मुस्तफा का दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया। उनके जनाजे में हजारों लोगों की भीड़ ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। तहसील क्षेत्र के गांव सैय्यदपुरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौलाना मुस्तफा डिलारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके मुजाहिद अली और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैयद शावेज अली के पिता थे, का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार की शाम मौलाना मुस्तफा के सीने में दर्द उठा तो परिवार के लोग आनन-फानन उन्हें लेकर दिल्ली पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मौलाना मुस्तफा 75 के हृदय घात से मौत होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और क्षेत्र से हजारों लोग पूर्व सांसद बेगम नूर बानो,पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद उल्ला चौधरी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी रईस खान बल्ले, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी, पूर्व प्रधानमंत्री लल्ला मोहम्मद हुसैन, कांग्रेस पीसीसी सदस्य मुशाहिद चौधरी, कांग्रेस जिला सचिव संजीव कुमार सिंघल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सलमा आगा, बुनकर समिति तहसील अध्यक्ष शरीफ आजाद सहित हजारों लोग सैयदपुरा पहुंचे और जनाजे की में शिरकत कर मौलाना मुस्तफा को अंतिम विदाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।