जलभराव व कीचड़ से कारोबार प्रभावित, परेशान रहे व्यापारी
Aligarh News - रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण अलीगढ़ के बाजारों में पानी भर गया। इससे दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बारिश ने इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ा सेक्टर के कारोबार को प्रभावित किया। ग्राहक...

फोटो.. मानसून से पहले मूसलाधार बारिश से बाजारों में पानी भरने से बढ़ी मुश्किल सड़क किनारे लगने वाले रेहड़ी पटरी वाले भी रहे नदारद अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से कारोबार प्रभावित हुआ। शहर के बाजारों में पानी भर गया। पानी सड़क पर आने से गंदगी व सिल्ट बहकर आ गई। दुकानों के आगे सिल्ट दिनभर पड़ी रही। इससे दुकानदारों को समस्या झेलनी पड़ी। समर सीजन में इलेक्ट्रानिक, एअरकंडीशनर व कपड़ा सेक्टर का कारोबार बूम पर चल रहा है। लेकिन रविवार की रात अचानक हुई बारिश से बाजार ठंडा हो गया। एयरकंडीशनर का कारोबार ठप रहा। रविवार को ग्राहक बाजार में नहीं आए।
जलभराव के अलावा सड़क पर सिल्ट, कूड़े के ढेर, गंदगी से लोग परेशान रहे। रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट, समद रोड, केलानगर, स्वर्णजयंती नगर, किशनपुर, रेलवे रोड, स्टेशन रोड, पत्थर बाजार, मामू भांजा, गूलर रोड, धनीपुर मंडी, फल मंडी सारसौल समेत अन्य स्थानों पर कारोबार प्रभावित रहा। जलभराव के कारण ग्राहक नहीं आए। शाम को रामघाट रोड एडीए आफिस के सामने कीचड़ के कारण चाट बाजार भी कम सजी। बोले दुकानदार सीजन की पहली बारिश थी, जिससे पानी निकलने में देरी हुई। दुकानों के आगे कचरा था, जिससे ग्राहक आने में हिचकते रहे। बाजार में कई स्थानों से सामान भीगने की भी सूचनाएं आईं। राजीव अग्रवाल, रेमंड महावीर गंज। रविवार की रात तेज बारिश के कारण दिनचर्या प्रभावित रही। बिजली कटौती के कारण पानी नहीं आया। बेसमेंट में कई स्थानों पर पानी भर गया। दुकानदारों का दिन पानी निकालने व सफाई करने में चला गया। विष्णु वाष्र्णेय, कास्मेटिक कारोबारी बड़ा बाजार। रामघाट रोड पर सुबह 10 बजे तक पानी भरा रहा। व्यापारी समय से प्रतिष्ठान नहीं खोल पाए। देहात क्षेत्रों से आने वाली पार्टियां माल लेने के लिए नहीं आई। मुनेंद्र वाष्र्णेय, स्टेशनरी कारोबारी। बारिश से तापमान में एकदम गिरावट आई। रविवार को नहीं के बराबर ग्राहक शोरूम पर आए। जिनके आर्डर थे वह भी लेने के लिए नहीं आए। मौसम में बदलाव से होने से कारोबार पर असर पड़ता है। जगनू अरोड़ा, इलेक्ट्रानिक कारोबारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।