Virat Kohli Shines in Practice Ahead of RCB vs LSG Match at Ekana Stadium खेल---इकाना में विराट के अभ्यास पर टिकी निगाहें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVirat Kohli Shines in Practice Ahead of RCB vs LSG Match at Ekana Stadium

खेल---इकाना में विराट के अभ्यास पर टिकी निगाहें

Lucknow News - - लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने इकाना में किया अभ्यास - 27 मई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
खेल---इकाना में विराट के अभ्यास पर टिकी निगाहें

लखनऊ, संवाददाता। लाल रंग का किट बैग लेकर विराट कोहली जब इकाना स्टेडियम पर अभ्यास के लिए पहुंचे, तो सभी की निगाहें उन पर जा टिकीं। विराट ने मैदान में पहुंच कर हल्का फुल्का वार्म किया, उसके बाद नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास करने लगे। नेट में विकेट के सामने विराट के पहुंचते ही गेंदबाजों को उत्साह दोगुना हो गया। उनको बाल डालने को बेंगलुरू के स्पिनर और तेज गेंदबाज उतर पड़े। सभी उनको आउट करने के प्रयास में थे, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। विकेट से दूर रही गेंदों को विराट ने जाने दिया बाकी को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने रविवार को इकाना स्टेडियम पर संयुक्त अभ्यास किया। आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार ने देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। अन्य गेंदबाजों ने देर तक नेट पर पसीना बहाया। एलएसजी के बल्लेबाजों ने भी अभ्यास सत्र में अपने हाथ खोले। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन से इस अंतिम मुकाबले में धमाकेदार पारी की उम्मीद टीम प्रबंधन ने लगा रखी है। अभ्यास सत्र के दौरान एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के चेहरे पर टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की चमक दिख रही थी। उन्होंने नेट में अभ्यास के दौरान लंबे छक्के लगाये। एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया और विराट कोहली ने एक-दूसरे से काफी देर तक बातचीत की। गेंदबाज राठी और बिश्नोई ने देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। जहीर खान ने आज एलएसजी के गेंदबाजों के साथ खासा समय बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।