Aligarh Muslim University Hosts Final Year Project Exhibition for B Tech Students जेडएचसीईटी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आज, रोबोट और ड्रोन का दिखेगा जलवा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Muslim University Hosts Final Year Project Exhibition for B Tech Students

जेडएचसीईटी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आज, रोबोट और ड्रोन का दिखेगा जलवा

Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की फाइनल ईयर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को होगा। इसमें छात्रों के द्वारा निर्मित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 25 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
जेडएचसीईटी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आज, रोबोट और ड्रोन का दिखेगा जलवा

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की फाइनल ईयर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को मुख्य भवन में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार रोबोट, ड्रोन समेत कई प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे। परियोजना प्रदर्शनी प्रभारी डा. मुईना अथर ने बताया है कि यह वार्षिक प्रदर्शनी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके नवाचार, शोध निष्कर्षों और तकनीकी प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करती है, जिन्हें उन्होंने पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान विकसित किया है। प्रदर्शनी सुबह 8.00 बजे शुरू होकर दोपहर 12.00 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी इंजीनियरिंग शाखाओं के विविध प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे।

छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे और जहां संभव होगा वहां कार्यशील मॉडल या प्रोटोटाइप भी दिखाए जाएंगे, जो इंजीनियरिंग सिद्धांतों के वास्तविक जीवन में अनुप्रयोग और नवाचारी समस्या समाधान को दर्शाएंगे। उद्योग विशेषज्ञ छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेंगे और प्रत्येक विभाग के शीर्ष तीन प्रोजेक्ट्स को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।