आंधी-बारिश से ठंडा पड़ा नौतपा
Aligarh News - फोटो, -नौतपा के पहले दिन में तेज बारिश ने मौसम में घोल दी

फोटो, -नौतपा के पहले दिन में तेज बारिश ने मौसम में घोल दी ठंडक -25 मई से 2 जून नौतपा की अवधि में पारा रहेगा सामान्य से कम -वर्ष 2021 में भी इसी प्रकार मई माह में ढीले रहे थे गर्मी के तेवर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नौतपा की तपिश जहां हर साल लोगों को झुलसाती है, वहीं इस बार इंद्रदेव की कृपा से मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को नौतपा का पहली सुबह बारिश की तेज बौछारों से भीग गई। आसमान पर दिनभर बादल छाए रहे। छुट्टी के दिन लोगों ने मौसम में घुली ठंडक का खूब लुत्फ उठाया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो जून तक नौतपा काल में गर्मी का असर फीका रहेगा। नौतपा की शुरुआत 25 मई से मानी जाती है, जो दो जून तक रहती है। यह नौ दिन हर साल आग बरसाते हैं। मगर इस बार पहले दिन ही न सिर्फ पारा नीचे है, बल्कि आंधी और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। भोर होते ही तेज आंधी चली, जिसने कुछ देर के लिए दृश्यता कम कर दी। इसके बाद बौछारों के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। इस बारिश ने तापमान गिराकर मौसम को सुहावना बना दिया। दिनभर आसमान बादलों से ढका रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकल कर मौसम का आनंद लिया। पार्कों में लोगों की भीड़ रही तो कई लोग छतों और बालकनी में बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ बारिश का लुत्फ उठाते दिखे। बच्चों ने गलियों में खेलकर मौसम का स्वागत किया। गर्मी से राहत की यह फुहारें मानो सबके चेहरों पर मुस्कान ले आईं। तापमान करीब छह डिग्री गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठी नमीयुक्त हवा के कारण हुआ है। आगामी कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। हालांकि, गर्मी धीरे-धीरे लौटेगी। .... सेहत के प्रति रहें सतर्क फिजिशियन डॉ. अमित वाष्र्णेय कहते हैं, मौसम में अचानक बदलाव के चलते सर्दी-जुकाम व एलर्जी की समस्या हो सकती है। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।