Mahal Talent Search Program Concludes with Sports Competitions in Badhria Schools अंतिम दिन बच्चों का रहा जलवा, दिखे काफी उत्साहित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMahal Talent Search Program Concludes with Sports Competitions in Badhria Schools

अंतिम दिन बच्चों का रहा जलवा, दिखे काफी उत्साहित

बड़हरिया के सरकारी स्कूलों में मशाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीआरसी परिसर में बच्चों और बच्चियों ने थ्रो बाल, कबड्डी, साइकिलिंग और फुटबॉल में भाग लिया। बीईओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 25 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम दिन बच्चों का रहा जलवा, दिखे काफी उत्साहित

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तमाम सरकारी स्कूलों में मशाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत तमाम विधाओं को कराया गया। जिसके संकुल स्तरीय बेहतर किए बच्चों का चयन किया गया। जिसमें शनिवार को बड़हरिया बीआरसी परिसर स्थित संकुल में क्षेत्र के पड़ने वाले स्कूलों के छात्र का खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन बीईओ राजीव कुमार पांडे ने किया। जिसमें बच्चे के अपेक्षा बच्चियों में काफी अधिक उत्सुकता देखने को मिला। जिसमें बच्चे थ्रो बाल, कबड्डी, साइकिलिंग, फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तमाम स्कूलों के बच्चों के बेहतर किए बच्चों का चुनाव किया गया। हालांकि अंतिम दिन बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला।

विभागीय दिशाएं निर्देश में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खेल का आयोजन किया गया। इसमें संतोष यादव, रामबचन यादव, जितेंद्र यादव, प्रदीप मंडल,राजाराम मांझी, महेश प्रभात, रूपेश द्विवेदी, ओमप्रकाश मांझी, जितेंद्र गुप्ता, जेपी गुप्ता, दिलनवाज अहमद, राघवजी प्रसाद, दीपेश शर्मा, अतिकूर रहमान, कन्हैया राम, निर्झर कुमार, मालती देवी, सत्यम कुमार चौधरी, रामजीवन भरद्वाज, कुमारी रौशनी, कुमारी निधि सिंह, मौलाना निजामुद्दीन, महेश प्रभात सहित अन्य ने अपने अपने संकुलों में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही प्रखंड स्तरीय स्कूल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी विधाओं में बच्चों का चुनाव किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।