बोले मुजफ्फरनगर: व्यवस्था में हो सुधार, मिनटों की आंधी में घंटों के लिए उड़ जाती है बिजली
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर: व्यवस्था में हो सुधार, मिनटों की आंधी में घंटों के लिए उड़ जाती है बिजली

बुधवार की देर सांय आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने पूरे जनपद की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया। बारिश एवं आंधी के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया, वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के 300 से ज्यादा विद्युत पोल टूट गए। यहां तक कि सड़क व खेतों के किनारे हरे पेड़ उखड़ कर हाइटेंशन लाइनों पर जा गिरे। आधे शहर और 260 से अधिक गांव की बत्ती गुल रही। करीब16 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। ओवरहेड टैंक में पेयजल एवं नलकूप चलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। फिर भी पूरे दिन बिजली व पानी की समस्या बनी रही।
ऐसे में आम लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का स्थाई समाधान चाहिए। उनका मानना है कि तेज आंधी तूफान कुछ घंटों के लिए आती है लेकिन इस खामियाजा आम जनमानस को दो से तीन दिनों तक भुगतना पड़ता है। विद्युत विभाग और निकायों को चाहिए कि इन मुसीबतों से आम जनमानस को छुटकारा दिलाने के लिए स्थाई समाधान ढूंढे जिससे कि लोगों को परेशानी भी न हो और न ही विभाग को लाखों का नुकसान पहुंचे। ---------------- चार ट्रांसफार्मर और 300 पोल क्षतिग्रस्त, 50 लाख का नुकसान - पावर कारपोरेशन को करीब 50 लाख से अधिक हुआ नुकसान मुजफ्फरनगर । तेज आई आंधी-तूफान ने पावर कारपोरेशन के सिस्टम को बिगाड़कर रख दिया। तूफान के कारण जनपद में चार ट्रांसफार्मर और 300 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा करीब 56 से अधिक बिजलीघरों में फाल्ट, ब्रेकडाउन आदि होने से 16 घंटे से अधिक सप्लाई बंद रही है। इस दौरान आधे शहर में बिजली और पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मच गई। आंधे शहर और 260 से अधिक गांव की बत्ती रातभर गुल रही है। पावर कारपोरेशन को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। --------------- 145 से अधिक स्थानों पर पेड़ और पेड़ों की डालियां टूटकर गिरी तूफान में पेड़ और पेड़ों की डालियां टूटकर करीब 145 से अधिक स्थानों पर लाइनों के ऊपर गिरी है। मोहल्ला शांतिनगर, मखियाली, सुरेन्द्र नगर आदि स्थानों पर चार ट्रांसफार्मर डबल पोल गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा शहर और देहात क्षेत्र में करीब 300 से अधिक बिजली के पोल गिरे हैं। वहीं हाईटेंशन लाइन और एलटी लाइन विभिन्न स्थानों पर टूटी है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारियों को देर रात्रि तक सप्लाई दुरूस्त कराने के लिए काम करना पड़ा है। --------------- इन मोहल्लों में सप्लाई रही बाधित गांधी कालोनी, मिमलाना रोड, शामली रोड, मंडी समिति, टीपीनगर, टाउन हाल रोड, रोहाना, महावीर चौक, पचेंडा रोड, जानसठ रोड, रुड़की रोड, सुजडू आदि बिजलीघरों से सप्लाई प्रभावित रहे हैं। पावर कारपोरेशन ने मोहल्ला शांतिनगर के समीप ट्राली वाले ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर सप्लाई को चालू कराया है। --------------- पेयजल की भी किल्लत बनी रही गुरुवार की सुबह शहर के एकता विहार, आदर्श कालोनी, अंकित विहार, पचेंडा रोड, बचन सिंह कालोनी, गांधी कालोनी का कुछ क्षेत्र और नई मंडी के कुछ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण पेयजलापूर्ति काफी प्रभावित रही है। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा है। --------------- -- आम की फसलों को हुआ भारी नुकसान देर शाम आंधी-तूफान आने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के आम के बागों में काफी नुकसान देखने को मिला है। जो किसान आम के बगीचों से होने वाली आय पर निर्भर रहते हैं और पके आम बेचकर अपना गुजारा करते हैं। लेकिन आंधी तूफान के कारण हुए नुकसान से किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। किसान आने वाले मौसम से फसलों को बचाने की जुगत में लग गए हैं। --------------- --- समस्याएं और सुझाव -- समस्याएं 1. पेड़ के नीचे से गुजर रही विद्युत लाइन के कारण अधिकांश बिजली आपूर्ति बांधित हो जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसका स्थाई समाधान होनी चाहिए। 2. पेयजल आपूर्ति के लिए सभी ओवर हैडटेंक पर जनरेटर की सुविधा हो। जिससे कि खराब मौसम में पेयजल की समस्या न हो। 3. सड़क किनारे खड़े जर्जर विद्युत पोल नहीं बदले जाने के कारण तेज आंधी में गिर जाते हैं, जिस कारण लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है। 4. अधिक आवागम वाले क्षेत्र से पुराने पेड़ो के कारण आंधी तूफान में अधिक हादसे होने का खतरा बना रहता है, जिससे कई बार वाहन चालक घायल हो चुके है। -- सुझाव 1. पेयजल आपूर्ति के लिए सभी ओवर हैडटेंक पर जनरेटर की सुविधा नगर पालिका को उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे खराब मौसम में लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना सामना करना पड़े। 2. सड़क किनारे खड़े जर्जर विद्युत पोल बिजली विभाग द्वारा जल्द बदलवाए जाने चाहिए, जिससे लोगों को बिजली आपूर्ति में आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। 3. पेड़ के नीचे से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाया जाना चाहिए, जिससे आंधी तूफान में पेड़ टूटने से लोगो को बिजली नहीं आने से पेयजल जैसी समस्याओं से निजात मिल सके। 4. अधिक आवागम वाले क्षेत्र से पुराने पेड़ों को हटाया जाना चाहिए, जिससे आंधी तूफान में सड़क किनारे होने वाले हादसों को कम किया जा सके। ------------------- --- बोले जिम्मेदार तूफान के कारण पावर कारपोरेशन को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। शहर और देहात क्षेत्र में करीब 300 से अधिक बिजली के पोल और चार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सप्लाई को दुरूस्त कराने के लिए रात से ही काम कराया जा रहा है। अब शहर और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है। फिर भी स्थाई समाधान के लिए विभागीय स्तर पर कार्य योजन बनाने का काम किया जाएगा। पवन अग्रवाल, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग -------------- कोट: आंधी तूफान की वजह से भोपा रोड पर विद्युत ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बुधवार शाम से ही बंद रही, जिसके चलते शांति नगर सहित भोपा रोड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। इसमें विद्युत विभाग के सहयोग से समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। डॉ प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका -------------- शहरवासी परेशानी गिनाईं आंधी तूफान की वजह से भोपा रोड पर विद्युत ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बुधवार शाम से ही बंद रही, जिसके चलते शांति नगर सहित भोपा रोड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। पंकज शर्मा, भोपा रोड ---------- आंधी से बहुत परेशानी आई है जिस कारण जगह-जगह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पेड़ व खंभे गिरने से आने-जाने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। रविन्द्र सिंह, भोपा रोड ---------- भोपा रोड पर विद्युत ट्रांसफार्मर पर तूफान में टूटकर पेड़ गिरने से यातायात भी बांधित हो गया, वही बुधवार शाम से ही लोगो को बिजली नही आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। योगेन्द्र कुमार, भोपा रोड ---------- आंधी-तूफान के कारण जन जीवन पूरी तरह असत व्यसत हो गया है, सड़को पर टूटे पड़े पेड के कारण आवगमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। योगेंद्र अहलावत, भोपा रोड ---------- तूफान के कारण शांति नगर सहित भोपा रोड पर बिजली आपूर्ति बांधित होने के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा है। जावेद अहमद, भोपा रोड ---------- जानसठ रोड पर पेड़ टूटने के कारण कई घंटो तक जाम का सामना करना पड़ा है, वहीं तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने काफी समस्या सामने आई है। रिशांत सैनी, जानसठ रोड ---------- तेज तूफान के कारण दुकानों के सामने होर्डिंग गिर जाने से रोड का आवागमन काफी देर के लिए बंद हो गया, रास्ता खुलवाने के लिए होर्डिंग को स्थानिय लोगों को मदद से हटवाया गया। राहुल,जानसठ रोड ---------- तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है, सड़को पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बांधित हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। मनोज धीमान,जानसठ रोड ---------- आंधी तूफान के कारण कारोबारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है, शाम होते ही अंधेरा छा जाने से कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। सचिन शर्मा,सर्कुलर रोड ---------- आंधी तूफान के कारण जगह-जगह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पेड़ व खंभे गिरने से आने-जाने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। विकास अग्रवाल, सर्कुलर रोड ---------- सड़क पर होर्डिंग गिर जाने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें सामने आई है, ज्यादातर वाहन चालक रूट बदलकर अपने घरों तक जाते नजर आए है। कोमल राठी, ऐटूजेड रोड ---------- तूफान के कारण विद्युत तार टूटने से बिजली आपूर्ति बांधित हो गई, जिस कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बलबीर, भोपा रोड ---------- तूफान के बाद मोहल्ले की लाइट गुल हो गई, जिसके बाद कॉलोनियों के जिम्मेदार लोगों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। राजेश छाबड़ा, नई मंडी ---------- बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है, आसपास के नलों पर पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। रामलाल, शहाबुद्दीनपुर ---------- शहाबुद्दीनपुर रोड पर पेड़ टूटने के कारण यातायात बांधित हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा टूटे पेड़ो को हटवाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया गया। राजेश,शहाबुद्दीनपुर ---------- बुधवार देर शाम तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बांधित हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। राधेश्याम, शहाबुद्दीनपुर ---------- आंधी तूफान के कारण बांधित हुई बिजली के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है, आसपास के नलों से लोगों को पीने के लिए पानी भरकर लाना पड़ा है। राहुल, रामपुरी -------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।