Lalu expelled Tejaswi says elder brother JDU calls Tej Prataps expulsion game लालू कह रहे निकाल दिया, तेजस्वी बता रहे बड़ा भाई; तेजप्रताप के निष्कासन को जेडीयू ने खेल बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLalu expelled Tejaswi says elder brother JDU calls Tej Prataps expulsion game

लालू कह रहे निकाल दिया, तेजस्वी बता रहे बड़ा भाई; तेजप्रताप के निष्कासन को जेडीयू ने खेल बताया

नीरज कुमार ने कहा है कि पिता तेजप्रताप को निकालने की बात कह रहे हैं और तेजस्वी यादव उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं। यह कैसी नूरा कुश्ती है। जब तेजप्रताप परिवार का हिस्सा ही नहीं रहे तो बड़े भाई कैसे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
लालू कह रहे निकाल दिया, तेजस्वी बता रहे बड़ा भाई; तेजप्रताप के निष्कासन को जेडीयू ने खेल बताया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) में घमासान मचा है। गर्लफ्रेंड से 12 साल का रिश्ता सार्वजनिक होने के बाद लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे और नीतीश सरकार में दो बार मंत्री रहे हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों जगह से निकाल दिया है। तेजप्रताप से भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्या ने भी किनारा कर लिया है। लेकिन जदयू ने इसे चूहा बिल्ली के खेल करार दिया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि पिता तेजप्रताप को निकालने की बात कह रहे हैं और तेजस्वी यादव उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं। यह कैसी नूरा कुश्ती है। जब तेजप्रताप परिवार का हिस्सा ही नहीं रहे तो बड़े भाई कैसे। उन्होंने कहा कि यह तो उनके परिवार का मामला है लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ अन्याय हो रहा था तब लालू प्रसाद खामोश क्यों थे। जब बहू को घर से निकाला गया तो संस्कार और जमीर नहीं जागा।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप पर ऐक्शन लिए, ऐश्वर्या के साथ… लालू के नाम बीजेपी नेता ने लिखा खत

नीरज कुमार ने कहा कि बेटियों का सम्मान बिहार की राजनीति नहीं बल्कि देश की संस्कृति है। इसलिए ऐश्वर्या राय को सम्मान मिलना ही चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी का ट्वीट साफ करता है कि तेजप्रताप परिवार से बाहर कर दिए गए तो तेजस्वी कैसे उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं। इसमें भी चूहा-बिल्ली का खेल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप से संबंध रखने वाले अपने... लालू यादव ने बेटे के करीबियों को भी चेताया

हालांकि तेजप्रताप यादव को जिस युवती से रिलेशन के लिए पार्टी और परिवार से निकाला गया है उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहींं मिल रही है कि वह कौन है। लेकिन जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उन्हें देखने से लगता है कि दोनों काफी दिनों से करीबी रिश्ते में हैं। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने साफ कहा है कि तेजप्रताप ने यादव समाज की दो दो लड़कियों को मूर्ख बनाया है। तेज की शादी 12 मई 2018 को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी अंदाज में हुई थी। लेकिन, साल भर के अंदर दोनों अलग हो ग