तेज प्रताप पर ऐक्शन लिए, ऐश्वर्या के साथ...बेटे के निष्कासन पर लालू के नाम बीजेपी नेता ने लिखा खत
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने लालू यादव पत्र लिखकर तंज कसा है। ऐश्वर्या राय की याद दिलाकर बीजेपी नेता ने लालू यादव को नसीहत भी दी है।

सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव का एक युवती के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ा और बड़ा फैसला लेते हुए बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्या की प्रतिक्रिया आने के बाद बीजेपी की ओर से भी रिऐक्शन आया है। पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने लालू यादव पत्र लिखकर तंज कसा है। ऐश्वर्या राय की याद दिलाकर बीजेपी नेता ने लालू यादव को नसीहत भी दी है।
निखिल आनंद ने लिखा है, "आदरणीय लालू जी! आपको अपने सम्मान की चिंता होना स्वाभाविक है। आपने अपने मान-सम्मान की चिंता करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप पर एक्शन ले लिया। लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ आपके पूरे परिवार को खड़े होने की जरूरत थी तब आपलोग खड़े नहीं हुए थे। ऐसा लगता है कि राजद की स्थापना काल के बाद से आज पहली बार आपको अपने परिवार और पार्टी में चाल- चरित्र- चेहरे की जरूरत महसूस हो रही है। आपने अपने बड़े बेटे को पार्टी से निकालकर राजद की प्रतिष्ठा संभालने की कोशिश की तो साथ ही बेटे से दूरी बनाकर परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश की।"

निखिल आनंद आगे लिखते हैं, "लालूजी! क्या आपने कभी दरोगा प्रसाद राय, चंद्रिका राय और ऐश्वर्या राय के मान- मर्यादा, इज्जत- प्रतिष्ठा बारे में भी कभी सोचा है। आपने यादव समाज की राजनीति की तो यादव समाज के प्रतिष्ठा की भी कम-से-कम थोड़ी बहुत सोच लेते क्योंकि यादव समाज की बेटी की इज्जत- प्रतिष्ठा आपके बेटे और परिवार के कारण सरेआम नीलाम हुई है। जब पूरे परिवार को तेज प्रताप के उदंड आचार- व्यवहार के बारे में पहले से पता था और बकौल आपके साले साधु यादव तो सबको पता था। तो फिर लड़की वाले के परिवार को धोखे या झांसे में रखकर अपने बड़े बेटे को जबरन ऐश्वर्या राय के साथ विवाह के बंधन में बांधने की क्या जरूरत थी। बेटे को घर और पार्टी से निकाल कर आपने अपनी इज्जत अफजाई कर ली। अब यादव समाज जानना चाहता है तो यह भी बताइए कि ऐश्वर्या राय और उसके परिवार के मान- सम्मान का क्या होगा, उनके प्रतिष्ठा हनन की भरपाई कैसे होगी।"

इससे पहले निखिल आनंद ने तेजप्रताप यादव पर सोशल मीडिया के माध्यम से टोंट किय। कहा कि उन्होंने एक साथ ऐश्वर्या राय और अनुष्का यादव दोनों को मूर्ख बनाया। अगर अनुष्का यादव से पिछले 12 सालों से प्यार था यानि कि 2012-13 से तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करते वक्त इस बात का रहस्योद्घाटन कर देना चाहिए था कि पहले से प्रेम है और उसी से शादी करेंगे। लेकिन ऐश्वर्या राय एवं उनके परिवार को धोखा देकर बहुत बुरा किया। तथ्य छुपाकर ऐश्वर्या एवं उनके परिवार के साथ झूठ, फरेब, धोखाधड़ी करने के लिए सार्वजनिक तौर पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि पूर्व सीएम स्व दारोगा राय की पोती के साथ 12 मई 2018 को तेजप्रताप की शाही अंदाज में शादी हुई थी।